scorecardresearch
 

जस्टिन बीबर, सेलेना अब भी एक-दूजे के इंस्टाग्राम पर रख रहे नजर!

पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जानी मानी सिंगर सेलेना गोमेज की राहें भले ही जुदा हो गई हों, लेकिन दोनों अभी भी एक-दूसरे का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करते हैं.

Advertisement
X
जस्टिन बीबर और  सेलेना गोमेज
जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज

पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जानी मानी सिंगर सेलेना गोमेज की राहें भले ही जुदा हो गई हों, लेकिन दोनों अभी भी एक-दूसरे का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करते हैं.

एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, यह एक्स लवर्स आज भी इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट शेयर करते हैं, जो निसंदेह एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती होती हैं. बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने छोटे भाई के साथ नजर आए.

My little broham

A photo posted by Justin Bieber (@justinbieber) on

इसके बाद सेलेना ने भी एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी बगल में एक छोटा बच्चा सोता नजर आया.

A photo posted by Selena Gomez (@selenagomez) on

सेलेना की यह तस्वीर जस्टिन की तस्वीर से काफी मिलती जुलती है और कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी यह चीज नोट की. एक यूजर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'बिल्कुल आपकी पोस्ट जैसी है जस्टिन बीबर.' यह पहली बार नहीं है, जब दोनों के फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया वेबसाइट के जरिए एक-दूसरे से बात करने की कोशिश करते पाया है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement