scorecardresearch
 

अमेरिकी रैपर लियोनेल पिकेन्स (चिंक्स) की गोली मारकर हत्या

अमेरिकी रैपर लियोनेल पिकेन्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 'चिंक्स' के नाम से मशहूर यह रैपर जब न्यूयॉर्क शहर में अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी इस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं.

Advertisement
X

अमेरिकी रैपर लियोनेल पिकेन्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 'चिंक्स' के नाम से मशहूर यह रैपर जब न्यूयॉर्क शहर में अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी इस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं.

न्यूज एजेंसी 'एफे न्यूज' ने यह जानकारी दी. 31 साल के चिंक्स को रविवार तड़के गोली मारी गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जल्द ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ गाड़ी में बैठा 27 साल के दूसरा आदमी जीवित बच गया है. इस सिंगर की सिल्वर रंग की पोर्शे कार में कम से कम सात गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं. यह गोलाबारी रविवार तड़के लगभग चार बजे हुई. जैसे ही एक कार चिंक्स की कार के पास पहुंची, उसमें मौजूद आदमी ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलाबारी से कुछ घंटे पहले ही चिंक्स ने ब्रूकलिन के एक नाइट क्लब में परफॉर्मेंस देकर लौट रहे थे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement