प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फेवरेट कपल हैं. दोनों का रिश्ता कई फैंस के लिए रिलेशनशिप गोल्स है. लेकिन ऐसे में उन्हें कई बार अफवाहों का सामना भी करना पड़ता है. नवम्बर 2021 में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल से पति का सरनेम 'जोनस' हटा दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर मानों सवालों की बाढ़ आ गई हो. यूजर इस बात का अनुमान लगा रहे थे कि क्या प्रियंका और निक एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. अब इस बारे में प्रियंका चोपड़ा ने बात की है.
प्रियंका ने अफवाहों पर किया रिएक्ट
प्रियंका ने पिछले साल अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल @PriyankaChopraJonas को बदलकर @PriyankaChopra कर दिया था. इसकी वजह से उड़ी अफवाहों पर रिएक्शन देते हुए प्रियंका ने कहा कि उनके और पति निक के बड़े करियर को देखते हुए वह इसे प्रोफेशनल खतरा बताएंगी. लेकिन इसके साथ ही इन अफवाहों से प्रियंका का दिल भी दुखा था.
'निक जोनस की पत्नी Priyanka Chopra', ये पढ़कर नाराज हुईं एक्ट्रेस
पर्सनल लाइफ को लेकर मेहनत
वैनिटी फेयर मैगजीन से बातचीत में प्रियंका कहती हैं, ''यह काफी कमजोरी वाली फीलिंग है कि अगर मैं कोई फोटो शेयर करती हूं, तो उसे जूम करके देखा जाएगा और लोग कयास लगाएंगे. सोशल मीडिया पर मचे शोर और उसके हमारी जिंदगी पर असर से ये चीजें जितनी बड़ी हैं उससे कई ज्यादा लगती हैं. मुझे लगता है कि हम इन चीजों को जितने जरूरी है उससे ज्यादा भाव देते हैं.''
इस बारे में निक जोनस ने भी बात की और कहा, ''हम दोनों जानते हैं कि जो काम हम कर रहे हैं, उसके साथ पब्लिक लाइफ आती ही है. लेकिन हमने अपनी पर्सनल लाइफ और प्राइवेसी में बॉउंड्री बनाई है. हमने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर एक छोटी-सी सेफ जगह बनाने में काफी मेहनत की है.''
दूर रहकर कैसे पति निक जोनस को खुश रखती हैं प्रियंका चोपड़ा? एक्ट्रेस ने बताया
प्रियंका ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा रहा है, वह और ज्यादा इंट्रोवर्ट होती जा रही हैं. इससे वह अपने आप को और अपनी मेन्टल हेल्थ को आगे रखती हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने खुद को प्रोटेक्ट करना शुरू कर दिया है क्योंकि मुझे समझ आ गया है कि (एंटरटेनमेंट की दुनिया) आपसे कितना कुछ लेती है.''
उन्होंने आगे कहा, ''यह आपकी आत्मा का एक हिस्सा चुरा लेती है. आपको लगातार इस चीज की कोशिश करनी होती है कि आप सही बात कहें, सही चीज कहें, सही ड्रेस पहनें, गलती ना करें, लड़खड़ाए ना क्योंकि पूरी दुनिया आपको देख रही है. आप रेड कारपेट पर चलते हुए गिर नहीं सकते या कुछ गलत नहीं कह सकते या फिर आपका कोई दिन बुरा नहीं हो सकता.''