एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी नई किताब अनफिनिश्ड की वजह से लगातार खबरों बनी हुई हैं. कम समय में इस किताब को बेस्टसेलर भी बता दिया गया है और किताब में बताए गए कई राज ने एक्ट्रेस की जिंदगी को भी नई दिशा देने का काम किया है. अब अपने उन्हीं राज के बारे में बताने के लिए प्रियंका ने मशहूर पत्रकार Oprah को इंटरव्यू दिया है. Oprah वहीं हैं जिन्होंने कुछ समय पहले मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी का इंटरव्यू लिया था.
प्रियंका को किस बात का डर?
सोशल मीडिया पर एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर Oprah, प्रियंका से उनकी किताब और जिंदगी को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रही हैं. सवाल पूछा गया है कि इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस ने किताब क्यों लिखी? ऐसा क्या हुआ कि उन्हें एक किताब के जरिए अपनी जिंदगी के कई राज बताने पड़ गए? अब इन सवालों पर पहली बार प्रियंका ने बेबाकी से जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें उनकी जिंदगी में काफी इनसिक्योरिटी रही हैं. वे कई चीजों से डरा करती थीं. लेकिन इस किताब की वजह से उन्होंने हर उस डर, नाटकीय मोड़ को अब कागज पर उतार दिया है.
किताब क्यों लिखनी पड़ गई?
वे कहती हैं- एक महिला के तौर पर मुझे लगता है कि अब मैं ज्यादा सुरक्षित हूं. अब मैंने अपनी 20 साल वाली तमाम इनसिक्योरिटी को पीछे छोड़ दिया है. जिन चीजों से पहले डर लगता था, अब नहीं लगता है. अब ज्यादा आत्मविश्वास आ गया है. इससे मेरी जिंदगी काफी आसान हुई है. वहीं प्रियंका ने ये माना है कि कोरोना काल में उन्हें ये किताब लिखने का काफी टाइम मिल गया. जो किताब एक्ट्रेस ने 2018 में लिखनी शुरू कर दी थी, वे लंबे समय तक बिजी शेड्यूल की वजह से किताब नहीं लिख पा रही थीं. ऐसे में लॉकडाउन ने उन्हें मौका दे दिया और उनकी ये किताब बनकर तैयार हो गई.
प्रियंका का बड़ा मौका
वैसे हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को अपनी जिंदगी का बड़ा मौका उस समय मिला जब उन्होंने निक जोनस संग ऑस्कर नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट की थी. ये मौका ज्यादा बड़ा इसलिए भी बन गया क्योंकि उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर को भी ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह मिल गई. फिल्म में आदर्श गौरव की एक्टिंग ने कमाल कर दिया था और कहानी ने भी सभी को इंप्रेस किया.