
प्रियंका चोपड़ा जोनस आखिरकार लंदन में अपनी शूटिंग के काम को खत्म करने के बाद अमेरिका वापस लौट चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और लंदन में रहते हुए वह अपने फैंस को तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपडेट दे रही थीं. अब प्रियंका अपने न्यूयॉर्क स्थित घर में लौट गई हैं. ऐसे में उन्होंने अपने रेस्टोरेंट सोना में डिनर भी किया.
प्रियंका ने उठाया डोसे का लुत्फ
प्रियंका चोपड़ा ने अपने रेस्टोरेंट सोना में खाना खाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फैंस को दिखाया कि वह क्या खा रही हैं. प्रियंका ने डोसा और उसके साथ सांभर और चटनी की तस्वीर शेयर की. इसके अलावा प्रियंका पकौड़े संग अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाती हुई भी नजर आईं.


प्रियंका चोपड़ा ने कपूर्स-खान पर साधा निशाना? बोलीं- टूट रही 'कुछ खास' लोगों की मोनोपोली
प्रियंका चोपड़ा उन सेलिब्रिटीज में से हैं, जो अपनी संस्कृति और देश से बेहद जुड़ाव रखते हैं. इसी के चलते उन्होंने न्यूयॉर्क में सोना रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी. प्रियंका को भारतीय खाने से बेहद प्यार है और इस रेस्टोरेंट में अलग-अलग तरह का बेहतरीन और स्वादिष्ट खाना ग्राहकों को परोसा जाता है.
इन फिल्मों में आएंगी नजर
बता दें कि रेस्टोरेंट के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपने हेयर प्रोडक्ट की शुरुआत भी की है. उन्होंने कुछ समय पहले टारगेट स्टोर में अपने शैम्पू और अन्य प्रोडक्ट्स को देखा भी था. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो प्रियंका, सिटाडेल नाम की सीरीज में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह मेट्रिक्स 4 और टेक्स्ट फॉर यू नाम की फिल्मों में भी काम कर रही हैं.