scorecardresearch
 

सिटाडेल के सेट्स से लीक हुई प्रियंका चोपड़ा-रिचर्ड मैडन की फोटोज, एक्शन अवतार में आईं नजर

फोटोज में रिचर्ड मैडन और प्रियंका चोपड़ा साई-फाई आउटफिट्स में हार्नेस से लटके नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने सिल्वर और ब्लैक कलर का कॉस्ट्यूम पहना है तो वहीं रिचर्ड ओलिव ग्रीन कलर के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. इनमें से एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा ATV मशीन चलाती नजर आ रही हैं, जिसमें गन जैसे हथियार लगे हुए हैं. 

Advertisement
X
सिटाडेल के सेट्स पर प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन
सिटाडेल के सेट्स पर प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन

प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं. एवेंजर्स फेम डायरेक्टर रुसो ब्रदर्स की इस सीरीज में प्रियंका गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ नजर आने वाली हैं. अब सिटाडेल सीरीज के सेट्स से प्रियंका और रिचर्ड की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं. इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. 

लीक हुईं प्रियंका और रिचर्ड की फोटोज

फोटोज में रिचर्ड मैडन और प्रियंका चोपड़ा साई-फाई आउटफिट्स में हार्नेस से लटके नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने सिल्वर और ब्लैक कलर का कॉस्ट्यूम पहना है तो वहीं रिचर्ड ओलिव ग्रीन कलर के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. इनमें से एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा ATV मशीन चलाती भी नजर आ रही हैं, जिसमें गन जैसे हथियार लगे हुए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by celebiglove (@celebiglove)

बता दें कि सिटाडेल अमेजन प्राइम की सीरीज है, जिसका ऐलान 2018 में किया गया था. कोविड महामारी की वजह से इसकी शूटिंग समय से शुरू नहीं हो पाई थी. हालांकि अब लंदन में इसे शूट क्या जा रहा है. सीरीज के बारे में बात करते हुए अमेजन स्टूडियोज की चीफ जेनिफर सालके ने कहा था, ''हमारा आईडिया एक एक्शन से भरी ग्लोबल स्पाई थ्रिलर सीरीज बनाना है.''

Advertisement

जो रुसो ने की थी प्रियंका की तारीफ

हाल ही में जो रुसो ने एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा की तारीफ की थी. उन्होंने कहा, ''वह एक अतुल्य स्टार हैं. मेरा मतलब है कि वह बेहतरीन हैं. हमने कुछ दिनों पहले ही शो का टेबल रीड किया है और वो बढ़िया था. हम दर्शकों के इस सीरीज को देखने का इंतजार नहीं कर सकते. वह शो में जबरदस्त काम करती दिखने वाली हैं.'' मालूम हो कि सिटाडेल की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement