मिर्जापुर वेब सीरीज में गोलू का किरदार निभाकर पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा, इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. श्वेता ने कई फिल्मों और शोज में काम कर सराहना पाई है. मिर्जापुर, मिर्जापुर 2, रात अकेली है, कार्गो, द गोन गर्ल कुछ ऐसे ही कुछ बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें श्वेता ने कमाल कर दिखाया था.
दंगल के लिए दिया था श्वेता ने ऑडिशन
इस साल श्वेता त्रिपाठी शर्मा के पास चार बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. श्वेता का कहना है कि वह अपने काम में रेंज पाकर खुश हैं और अभी उस जगह नहीं पहुंची हैं जहां उन्हें किसी प्रोजेक्ट को डेट्स की वजह से मना करना पड़े. अपने करियर के बारे में बात करते हुए श्वेता ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें महिलाओं पर आधारित फिल्मों के किरदार ऑफर किया जाते हैं. ऐसे में उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के ऑडिशन भी दिए थे.
श्वेता ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा, ''बहुत सी बार मुझे लोग ऐसे ऑफर देते हैं कि ये नायिका पर आधारित है, सेंट्रल किरदार है, फेस्टिवल के लिए फिल्म है. ये बहुत फनी बात है कि लोगों को लगता है कि मैं ऐसी बातें सुनकर किसी भी प्रोजेक्ट को हां बोल दूंगी भले ही वो मेरे लिए ना हों.''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे अपनी जिंदगी सिंपल और किरदार ड्रामेटिक पसंद हैं सभी को पैसे और पॉपुलैरिटी चाहिए लेकिन मैं सिर्फ इतनी-सी बात के लिए एक्टर नहीं बनी. अगर मेरे लिए कुछ अच्छा करने या सीखने लायक नहीं है तो मैं वो रोल्स नहीं लेती हूं. अभी डेट्स का इश्यू मेरे लिए दिक्कत की बात तो नहीं है, लेकिन मैंने दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन मुझे रोल्स नहीं मिले. उन एक्टर्स को सलाम जिन्होंने ये रोल निभाए क्योंकि उन्होंने बेहतरीन काम किया है.''
वकील बनने का सपना देखती थीं श्वेता
श्वेता ने बातचीत में बताया कि वह वकील बनना चाहती थीं. हालांकि किस्मत को कुछ और मंजूर था. उन्होंने ये भी बताया कि वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए उत्साहित हैं. श्वेता बोलीं, ''दर्शकों को आपसे उम्मीद होती है और फिर आपको खुद से भी उम्मीद होती है. मैं एक वकील बनना चाहती थी क्योंकि मैं समाज में बदलाव लाना चाहती थी. लेकिन अब एक एक्टर के तौर पर मैं वो अभी भी कर सकती हूं. जब आप जिन बातों में विश्वास रखते हैं उन्हें अपने किरदारों से दिखा पाएं तो अच्छा होता है.''