MCU की स्पाइडर-मैन 4 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है. 'स्पाइडर-मैन' की अभी तक की तीन फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी हैं. फिल्म में पीटर पार्कर के किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीं, जब से फिल्म की रिलीज डेट और टाइटल का ऐलान हुआ है, तब से फैंस की दिलों की धड़कन बढ़ गई है. फिल्म में पीटर पार्कर का किरदार निभाने वाले टॉम हॉलैंड की वापसी कंफर्म है, पर फिल्म के अन्य किरदारों के लिए सस्पेंस बना हुआ है.
फिल्म में देखा जा सकता है इन BTS सिंगर को
वहीं फिल्म के अन्य किरदार के लिए कई अटकलें लगाई जा रही हैं. खबरों की माने तो, BTS सिंगर Jin और कोरियन एक्टर Ji Chang Wook की जोड़ी लोगों का फेवरेट है. फैंस सोशल मीडिया के जरिए अपना पसंद फिल्म मेकर से शेयर कर रहे हैं.
इसके अलावा फैंस एक और BTS स्टार को भी MCU फिल्म में देखना चाहते हैं. जिसमें कई फैंस ने Jungkook के लिए वोट किया है. एक यूजर ने कहा 'Jungkook इस किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. वो मेहनती और डेडिकेटेड पर्सन हैं. उनकी चार्मिंग पर्सनालिटी भी है. ऐसे में वो फिल्म के सेट पर अपना धमाल मचा देंगे'.
वहीं एक अन्य यूजर Jin की तारीफ करते हुए कहता है कि Jin अनजाने में ही सही स्पाइडर-मैन के लिए ऑडिशन दे रहे हैं और सच में वो इस किरदार के लिए एकदम सही हैं.
फिल्म के लिए हैं विलेन की तलाश
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे में लीड रोल के लिए 30 से 50 साल के किसी एशियाई एक्टर को लेना चाहते हैं. वैसे तो कई किरदार हैं जिसके लिए एक्टर कि तलाश की जा रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि यह मिस्टर नेगेटिव के लिए है. जो फिल्म में मेन विलेन होगा वो कॉमिक्स और वीडियो गेम दोनों में लीड रोल निभाने वाला है.
कब आएगी फिल्म?
इससे पहले सिनेमाकॉन 2025 मेंस सोनी पिक्चर्स ने चौथी MCU स्पाइडर-मैन फिल्म के टाइटल का ऐलान किया था, जिसमें कहा गया था कि इसे स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे कहा जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि इस साल गर्मी में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और यह 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.
जबकि फिल्म में टॉम हॉलैंड , पीटर पार्कर के किरदार में वाससी तय मानी जा रही है. तो वहीं फिल्म में Zendaya and Jacob Batalon का MJ और Ned के रूप में वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं खबरों की माने तो लीड एक्ट्रेस के तौर पर सैडी सिंक आ सकती हैं, उन्हें X-Men mutant के रूप में देखा जा सकता है.