scorecardresearch
 

Shoaib Akhtar Biopic Film: अब पर्दे पर दिखेगी रावलपिंडी एक्सप्रेस, खुलेंगे कई राज, शोएब अख्तर का दावा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की जिंदगी पर जल्द फिल्म रिलीज होने जा रही है. क्रिकेटर ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिसमें शोएब धुंध में ट्रेन की पटरी पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
शोएब अख्तर, रावलपिंडी एक्सप्रेस
शोएब अख्तर, रावलपिंडी एक्सप्रेस

बायोपिक के इस दौर में एक और फिल्म ऐड होने जा रही है. लेकिन इस बार ये बॉलीवुड नहीं बल्कि पाकिस्तान की फिल्मों की लिस्ट में शामिल की जाएगी. पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अनाउंस किया है कि उनकी जिंदगी पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express: Running Against The Odds) होगा. 

आ रही है शोएब अख्तर की बायोपिक

लेजेंड्री पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर कन्फर्म किया कि जल्द ही उनकी बायोपिक फिल्म आने वाली है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस- रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स' नाम की ये फिल्म 16 नवंबर को शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल पर ही रिलीज की जाएगी. पोस्ट शेयर कर शोएब ने लिखा- ''इस सुंदर सफर की शुरुआत. मैं ऐलान करता हूं मेरी कहानी का, मेरी जिंदगी, मेरी बायोपिक का. रावलपिंडी एक्सप्रेस- रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स. अगर आपको लगता है आप बहुत जानते हैं, तो आप गलत हैं. आप वो राइड लेने वाले हैं, जिसे आपने पहली कभी नहीं लिया.  @qfilmsproductions का एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट. पाकिस्तानी क्रिकेटर की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म.'' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

 

शोएब कितने कॉन्ट्रोवर्शियल क्रिकेटर रहे हैं, इस बात से हम वाकिफ होंगे. लेकिन खुद क्रिकेटर ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई है. शोएब ने पोस्ट के लास्ट में लिखा- ''विवादास्पद रूप से आपका शोएब अख्तर''. शोएब की इस फिल्म के लिए लोगों ने भी खासा एक्साइटमेंट शो किया. एक फैन ने कमेंट कर लिखा - 'क्रिकेट का बदमाश', तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैं बेकरारी से इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं'. 

Advertisement


वो कहते हैं ना कि खेल और खिलाड़ी की कोई सीमा नहीं होती, उसका कोई दायरा नहीं होता. खिलाड़ी किसी भी देश में हो खिलाड़ी ही रहता है. ऐसा ही कुछ शोएब के साथ भी है. शोएब की फैन फॉलोइंग पाकिस्तान के साथ-साथ इंडिया में भी है. उनके पोस्ट पर कई भारतीयों ने भी कमेंट कर के पूछा है कि ''क्या ये फिल्म इंडिया में भी देखी जा सकती है.'' एक यूजर ने कमेंट कर ये भी कहा कि ''आशा करता हूं कि ये फिल्म इंडिया में भी रिलीज होगी.''

आपको बता दें कि शोएब अख्तर दुनिया के सबसे फास्ट बॉलर्स में से एक रहे हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.

 

Advertisement
Advertisement