बाल शोषण के आरोप लगने के एक हफ्ते बाद फिल्म निर्माता वुडी एलन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने इन आरोपों ने इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी डायलन का कभी शारीरिक शोषण नहीं किया.
न्यूयॉर्क टाइम्स के एक कॉलम में 78 वर्षीय एलन ने लिखा है कि 1992 में अपनी गोद ली हुई बेटी डायलन का उन्होंने कभी शारीरिक शोषण नहीं किया है. एक दिन वह जरूर समझेगी कि उसने प्यार करने वाले पिता को धोखा दिया है.
एलन ने कहा कि डायलन ने जो भी आरोप लगाए हैं वे जांच में झूठे साबित हो चुके हैं. गौरतलब हैं डायलन के इन आरोपों के एक हफ्ते बाद ही फिल्मकार वुडी ऐलन को उनकी फिल्म ब्लू जैसमीन के लिए ऑस्कर अवार्ड का नामाकंन मिला है.
एलन ने कहा कि इस मामले पर अब ये मेरे आखिरी शब्द होंगे और कोई भी अन्य मेरी तरफ से इस पर कोई इस पर कोई बयान नहीं देगा.