scorecardresearch
 

आज भी कायम है जूडी फॉस्टर का जलवा

अमेरिकी ऐक्ट्रेस जूडी फॉस्टर के नाम की इन दिनों काफी धूम मची हुई है क्योंकि उनकी फिल्म 'इलिजियम' अगले सप्ताह भारत में रिलीज हो रही है. विदेशों में करोड़ों रु. कमा चुकी इस फिल्म में वे सेक्रेटरी देलाकोर्ट का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
X
जूडी फॉस्टर
जूडी फॉस्टर

अमेरिकी ऐक्ट्रेस जूडी फॉस्टर के नाम की इन दिनों काफी धूम मची हुई है क्योंकि उनकी फिल्म 'इलिजियम' अगले सप्ताह भारत में रिलीज हो रही है. विदेशों में करोड़ों रु. कमा चुकी इस फिल्म में वे सेक्रेटरी देलाकोर्ट का किरदार निभा रही हैं. सोनी पिक्चर्स की 'इलिजियम' को निर्देशक नील ब्लोम्कंप ने डायरेक्ट किया है.

गोल्डन ग्लोब में खोले थे जूडी ने राज
जूडी तीन साल की उम्र से ही कैमरे के सामने रही हैं, इसके बावजूद वे हमेशा ही मीडिया से बनाकर रखती थीं क्योंकि वे अपनी निजी जिंदगी को सबसे छिपाकर रखना चाहती थीं. इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड के भव्य समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड लेते समय उन्होंने अपनी जिंदगी के ढेरों राज सबके सामने खोल दिए थे. उन्होंने कहा था कि 'पिछले कई सालों में मैं आप सबके सामने कुछ भी कहने में खुद को सक्षम महसूस नहीं कर रही थी लेकिन अब मुझे यह लग रहा है कि मुझे आपसे सब कुछ बांटना चाहिए.' इस मौके पर अपनी पूर्व साथी सिडनी बर्नार्ड की तारीफ करते हुए जूडी ने कहा था कि, 'सिडनी उनकी सबसे प्यारी साथी रही हैं.' हालांकि अब दोनों के बीच कोई रिश्ता नही है, दोनों ने दशक भर से ज्यादा बेहतरीन समय एक साथ गुजारा है और दोनों के दो बच्चे भी हैं. यानी जूडी लेस्बियन रह चुकी हैं.

Advertisement

जूडी का करियर
पचास वर्षीय जूडी ने लगभग 50 फिल्मों में काम किया है. जूडी हॉलीवुड की सबसे सफल सितारों में से एक हैं और चाहे वह 'द ऐक्युजड' में बलात्कार की शिकार सारा टोबीस का किरदार हो या 'साइलेंस ऑफ द लैंब' में क्लेरिस स्टार्लिंग का. बेहतरीन भूमिकाओं के लिए उन्हें तीन ऑस्कर अवार्ड, तीन बाफ्टा अवार्ड और तीन गोल्डेन ग्लोब अवार्ड भी मिले हैं.

इलिजियम की कहानी
इस फिल्म की सफलता के पीछे शायद दर्शकों का इससे खुद को जोड़ना है क्योंकि उन्हें लगता है कि यह फिल्म उनके खुद के जीवन की ही दास्ता बयान कर रही है. जिस तरह पैसे और आय की असमानता चौंकाने वाले स्तर तक पहुंच गई है. गरीब बेहद गरीब और अमीर बेहद अमीर यह असमानता सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि फिल्म 'इलिजियम' में जहां की कहानी दिखाई गई है, यह कह सकते हैं कि यह असमानता पूरी दुनिया में ही है. फिल्म में बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स हैं. आदमी और रोबोट की बीच की लड़ाई या ध्वस्त हो चुकी पृथ्वी का सीन हो सभी बहुत ही बेहतरीन हैं.

Advertisement
Advertisement