मशहूर हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की नई फिल्म 'मैगी' भारत में 29 मई को रिलीज होगी.
'मैगी' वेड वोगेल (श्वार्जनेगर ) की कहानी है, जिसकी बेटी मैगी (अबीगेल ब्रेस्लिन) एक ऐसे खतरनाक संक्रमण से ग्रसित है, जो उसे जॉम्बी बना देगा. फिल्म में जॉयली रिचर्डसन भी हैं. फिल्म की कहानी इस बारे में है कि श्वार्जनेगर कैसे चाहते हैं कि उनकी बेटी अपने अंतिम दिन उनके और उनकी पत्नी के साथ बिताए. वह फिल्म में एक भावुक किरदार में नजर आएंगे.
हेनरी हॉबसन निर्देशित 'मैगी' का ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल , 2015 में प्रीमियर हुआ था. भारत में यह पीवीआर पिक्चर्स द्वारा रिलीज की जाएगी.
इनपुट: IANS