गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुकी हॉलीवुड फिल्म 'द इमिटेशन गेम' अगले साल 23 जनवरी को भारत में रिलीज होने वाली है. इंडिया में इस फिल्म को 'पीवीआर पिक्चर्स' रिलीज करने जा रहा है. इस फिल्म में बेनिडिक्ट कंबरबेच, कीरा नाइटली और चार्ल्स की अहम भूमिका है.
कंबरबेच ने फिल्म में क्रिप्टनालिस्ट और कंप्यूटर साइंटिस्ट एलन ट्यूरिंग का किरदार निभाया है. 'द इमिटेशन गेम' सबसे पहले अगस्त 2014 में 'टेल्यूराइड फेस्टिवल में दिखाई गई थी. यह फिल्म अमेरिका और ब्रिटेन में पहले ही रिलीज हो चुकी है.
(इनपुट- IANS)