scorecardresearch
 

बेटे के साथ इंडिया घूमना चाहती हैं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार

हॉलीवुड एक्ट्रेस Reese Witherspoon इस समय इंडिया घूमने के प्लान बना रही हैं.वायरल फोटो में Reese Witherspoon अपने बेटे Tennessee के साथ एक ट्रेवल बुक देख रही हैं. अब बुक में इस समय इंडिया वाला पेज खुला हुआ है और ताजमहल की फोटो भी दिखाई दे रही है.

Advertisement
X
Reese Witherspoon और उनका बेटा Tennessee
Reese Witherspoon और उनका बेटा Tennessee

दुनिया के ज्यादातर देशों में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है. हर कोई कोरोना महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में कही बाहर जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. लेकिन प्लानिंग तो की ही जा सकती है. सपने तो देखे ही जा सकते हैं. अब ऐसा ही कुछ कर रही हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस Reese Witherspoon जो इस समय इंडिया घूमने के प्लान बना रही हैं.

इंडिया घूमना चाहती हैं Reese Witherspoon

सोशल मीडिया पर इस समय एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में Reese Witherspoon अपने बेटे Tennessee के साथ एक ट्रेवल बुक देख रही हैं. अब बुक में इस समय इंडिया वाला पेज खुला हुआ है और ताजमहल की फोटो भी दिखाई दे रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए Reese लिखती हैं- उन जगह के सपने देख रहे हैं जहां जाना है.

अब Reese के इस पोस्ट के जरिए ये अटकले लगाई जाने लगी हैं कि एक्ट्रेस जल्द हिंदुस्तान आना चाहती हैं. वो देश में अलग-अलग जगह घूमना चाहती हैं. Reese की ये पोस्ट फैंस को काफी खुश कर रही है. लोगों को लग रहा है कि जल्द हॉलीवुड की ये बड़ी एक्ट्रेस इंडिया आने वाली है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dreaming of the places we will go!🌍Where do you dream of traveling to?

A post shared by Reese Witherspoon (@reesewitherspoon) on

Advertisement

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

बता दें कि इस लॉकडाउन में Reese Witherspoon काफी एक्टिव हो गई हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने बेटे संग फोटो शेयर करती रहती हैं. वो इस लॉकडाउन में अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. दोनों की मस्ती करते हुए कई फोटो वायरल रहे हैं.

बताते चले कि Reese Witherspoon को फ्रेंड्स सीरीज के चलते जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. उनके किरदार को सभी ने खासा पसंद किया है.
 

Advertisement
Advertisement