हॉलीवुड एक्ट्रेस लिली जेम्स यहां एक फोटोकॉल के दौरान गैलेक्टिक स्टाइल में नजर आईं.

एक वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को 'सिंड्रेला' फेम एक्ट्रेस लिली गहरे नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. इस चांद सितारों वाली गैलेक्सी प्रिंट डिजाइन ड्रेस में लिली बेहद खूबसूरत दिखीं. इस पोशाक के साथ उन्होंने सुनहरे रंग की सैंडल पहन रखी थीं. लिली ने फिल्म 'सिंड्रेला' निर्देशक केनेथ ब्रनघ से इंटरव्यू में डिज्नी की फिल्म के बारे में बातचीत की.
इनपुट: IANS