एक
हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, निकोल हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की एतिहाद एयवेज के एक विज्ञापन में नजर आईं
थीं.
एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल फ्लाइट अटेंडट्स (एपीएफए) ने एक बयान में किडमैन के एतिहाद एयरवेज का विज्ञापन करने आलोचना
की है.एपीएफए के बयान में कहा, 'महिलाओं और लड़कियों की ओर से हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आपने अंतर्राष्ट्रीय महिला
दिवस पर स्पष्ट कहा था कि आप एतिहाद एयरवेज को बढ़ावा देने के किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगी.
यह एक ऐसी कंपनी है, जो अपनी महिला कर्मचारियों के संदर्भ में अपमानजनक लेबर नियमों को लागू करती है और जिसका मालिक एक ऐसी सरकार है, जो उस दुनिया के खिलाफ है, जिसकी आप कल्पना करती हैं.' एपीएफए ने कहा, 'एपीएफए हमारी इंडस्ट्री में भेदभावपूर्व श्रम के मुद्दे पर आवाज उठा रहा है. हमारे प्रयास में आपके सहयोग का हम स्वागत करेंगे.'
निकोल किडमैन के प्रतिनिधि ने अभी तक इस मामले पर कोई
प्रतिक्रिया नहीं दी.
इनपुट: IANS
देखें निकोल किडमैन का एतिहाद एयरवेज का विज्ञापन: