इंटरनेशनल पॉप सिंगर लेडी गागा 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' के पांचवे सीजन में नजर आएंगी.
एक वेबसाइट के मुताबिक गागा ने ट्विटर पर इस खबर का खुलासा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि नए सीरियल का नाम है 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल'. इस वीडियो में 28 साल की गागा अपने चेहरे से नकाब हटाते हुए फुसफुसाहट के साथ 'होटल' शब्द को बोलती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ यह भी लिखा है कि, 'अपना रिजर्वेशन अभी करा लीजिए'
Make your reservation now.
#GagaAHSHotel
https://t.co/o9ixi5TaFy
— Lady Gaga (@ladygaga) February 25, 2015
'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' ने जनवरी
में अपना 'फ्रीक शो' पूरा किया है और अब पांचवा सीजन शुरू करने जा रहा है. इस सीरियल में गागा के किरदार का खुलासा अभी नहीं किया गया है.
लेकिन इसे अक्टूबर में ऑन एयर करने उम्मीद जरूर जताई गई है. गागा इससे पहले भी अभिनय में हाथ आजमा चुकी हैं. उन्हें 'मैशेट किल्स', 'मपेट्स
मोस्ट वॉन्टेड' और 'सिन सिटी : ए डैम टू किल फॉर' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.इनपुट: IANS