scorecardresearch
 

जब लेडी गागा को नहीं पहचान पाए लोग

लेडी गागा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की है. जिसमें वो एक अलग ही लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
लेडी गागा
लेडी गागा

अपने भड़कीले कपड़ों के लिए लोकप्रिय सिंगर-एक्ट्रेस लेडी गागा हाल ही में आउटिंग के दौरान मर्दाना कपड़ों में नजर आईं. एक वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में लेडी गागा एक चेक शर्ट, काली स्किनी जींस, कॉउब्वॉय हैट और बंधे बालों के साथ देखी गईं.

वे अपने लुक में आभूषणों से सजे जूते पहनकर ग्लैमर ले आईं.

Cherry blossoms for my baby.

A photo posted by Lady Gaga (@ladygaga) on

उन्होंने एक तस्वीर में अपने हाथों में फूलों का एक गुलदस्ता थाम रखा है और नीचे लिखा है, 'मेरी बेबी के लिए चैरी का फूल.' हालांकि यह साफ नहीं है कि ये फूल किसके लिए थे.

Advertisement
Advertisement