किम कार्दाशियां ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म को फिल्माने की अफवाहों से इनकार किया है.
किम कार्दाशियां वेस्ट के प्रतिनिधि ने इन रिपोर्टों को खारिज किया है कि रियलिटी टीवी स्टार अपने दूसरे बच्चे की डिलिवरी को फिल्माने जा रही हैं. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, पहले यह बताया गया था कि 'कीपिंग अप विद कार्दाशियां ' स्टार अपने दूसरे बेटे के जन्म को फिल्माने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

किम के प्रतिनिधि ने इससे पहले किम के बारे में आई उन रिपोर्टों का भी खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि किम और कान्ये चाहते हैं कि जब किम अपने दूसरे बेटे को जन्म दें, उस समय उनका बेटा नॉर्थ भी प्रसव कक्ष में मौजूद हो.
इनपुट: PTI