रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां और उनके पति कान्ये वेस्ट ने एक कार दुर्घटना में घायल हुए अपने निजी फोटोग्राफर के परिवार को 25,000 डॉलर (तकरीबन 17 लाख 46 हजार रुपये) देकर उनकी मदद की है. पिछले महीने सड़क हादसे में स्टार जोड़ी के फोटोग्राफर मार्कस हाइड के सिर में चोट आई, जिसके बाद वह अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं.
वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, हाल ही में धन जुटाने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन 'गोफंडमी साइट' लॉन्च किया गया, जिससे उनका इलाज और उनके परिवार की मदद हो सके.
If you are able to help the family would be so grateful! https://t.co/10E2wSIlzM
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) November 29, 2018
हाइड के प्रचार पेज में पोस्ट किया गया, "जैसा कि सभी जानते हैं कि अक्टूबर के अंत में मार्कस हाइड गंभीर कार दुर्घटना में घायल हुए, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके ठीक होने में लंबा समय लगेगा."
उन्होंने कहा, "यदि आपके पास दान करने के लिए थोड़ा धन है, चाहे कितना भी कम हो, उसका इस्तेमाल किया जाएगा. इससे मार्कस और उनके परिवार की उनके बुरे वक्त में मदद होगी.