scorecardresearch
 

किम कार्दाशियन ने लॉस वेगास में मनाया 34वां बर्थडे

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन   ने अपना 34वां जन्मदिन लॉस वेगास के वेनेशियन होटल एंड कसीनो के टीएओ नाइट क्लब में अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया.

Advertisement
X
TV star Kim Kardashian
TV star Kim Kardashian

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन   ने अपना 34वां जन्मदिन लॉस वेगास के वेनेशियन होटल एंड कसीनो के टीएओ नाइट क्लब में अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया.

एक वेबसाइट के मुताबिक, इस दौरान किम के साथ उनके पति कान्ये वेस्ट, मां क्रिस जेनर, बहन क्लोए कार्दाशियन, जोनाथन चेबान, सिमोन हक और हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जेन एटकिन मौजूद थे.

इस मौके पर किम कार्दाशियन  ने उजले रंग का परिधान और पैरों में गिवेंची सैंडल पहनी थी. वेस्ट ने पिछले साल किम को 33वें जन्मदिन पर प्रपोज किया था. इस साल मई में दोनों ने शादी कर ली थी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement