scorecardresearch
 

5 बच्चों की मां, पति से हुआ तलाक, खूबसूरत दिखने को मॉडल ने कराई 16 सर्जरी

केटी प्राइस 44 साल की हैं, लेकिन इतने सालों में मॉडल ने कई बार अपनी शरीर के कई अंगो की सर्जरी कराई है. केटी का सपना है कि वो अपने देश की सबसे बड़े ब्रेस्ट वाली महिला बनें. इसके लिए केटी किसी भी हद तक जा सकती हैं. केटी के पांच बच्चे हैं, हाल ही में उनका अपने पति कीरन हेलर से तलाक हुआ है.

Advertisement
X
केटी प्राइस
केटी प्राइस

हॉलीवुड मॉडल, सिंगर और मीडिया पर्सनेलिटी केटी प्राइस अपने काम से ज्यादा अपनी बॉडी पर किए जाने वाले एक्सपेरिमेंट के लिए जानी जाती हैं. केटी ने हाल इतनी बार अपनी बॉडी की ब्यूटी सर्जरी कराई हैं कि आप शायद गिनती ही भूल जाएं. लेकिन केटी ने हार नहीं मानी है. वो फिर एक बार सर्जरी कराने जा रही हैं. केटी 16वीं बार अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स कराने जा रही हैं. चौंकिए मत, इसका भी एक रीजन है.

केटी को पूरा करना है अपना सपना
केटी प्राइस 44 साल की हैं, लेकिन इतने सालों में मॉडल ने कई बार अपनी शरीर के कई अंगो की सर्जरी कराई है. केटी का सपना है कि वो अपने देश की सबसे बड़े ब्रेस्ट वाली महिला बनें. इसके लिए केटी किसी भी हद तक जा सकती हैं. केटी के पांच बच्चे हैं, हाल ही में उनका अपने पति कीरन हेलर से तलाक हुआ है. बताया जा रहा है कि कीरन ने भी उनसे उनके इसी पागलपन की वजह से अलग होने का फैसला लिया था.

हाल ही में केटी ने इपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक फोटो पोस्ट की थी. जहां उन्हें ऑपरेशन के बाद बेड पर रेस्ट करते हुए भी देखा गया है. हालांकि उन्होंने अपने ब्रेस्ट को लंबे बालों से कवर किया हुआ था. वहीं द सन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हाथ में कैनुला लगाए व्हील चेयर पर जाते हुए भी देखा गया था. रिपोर्ट की माने तो, केटी इस बार बड़े स्तर पर इम्प्लांट्स कराने वाली हैं. सबसे बड़े ब्रेस्ट पाने की चाहत में उन्होंने इम्प्लांट कराने का फैसला लिया है. उनके इस फैसले से सही मायने में उन्हें वो साइज मिलेगा जिसकी केटी को चाह है.  

Advertisement
केटी प्राइस

मौत के डर से भी नहीं रुकीं केटी

केटी प्राइस के सर्जरी लिस्ट को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें इस इम्प्लांट को ना कराने की सलाह दी थी. कॉस्मेटिक डॉक्टर आमेर खान ने कॉम्पलिकेश बताते हुए कहा कि- बार बार एनेसथिसिया देने से बहुत बड़ा रिस्क है. आपके पास जितना अधिक सामान्य एनेस्थेटिक्स होगा, उतना ही ज्यादा आप अपने आप को जोखिमों की तरफ बढ़ा रहे हैं. इससे मौत भी हो सकती है. सर्जरी भी एक ट्रॉमैटिक प्रॉसीजर है. जितनी ज्यादा सर्जरी होगी, उतने ज्यादा निशान पड़ेंगे. जिससे आप अपनी बॉडी में स्कार टिशू डेवलप कर लेते हैं. जिससे चीजें बिगड़ने लगती हैं.  

1995 से लेकर 2022 तक कराई कई सर्जरी 

1995 से लेकर अब तक केटी कई बार अपने शरीर के कई अंगो की प्लास्टिक सर्जरी कराई है. केटी ने राइनोप्लास्टी, सिलाउट फेसलिफ्ट, 3डी, वीनर, बोटोक्स जैसे सारे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लिए हैं. उन्होंने अपने बम्प से लेकर लिप्स, स्किन, ब्रेस्ट सभी की सर्जरी कराई है. इस बीच एक बार उनका चेहरा भी बिगड़ गया था. 2017 में कराए एक ऑपरेशन ने उनके चेहरे को बिगाड़ दिया था. इसके बाद केटी ने रिग्रेट करते हुए कहा था कि मुझे नए डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहिए था.

अपनी सर्जरी पर बात करते हुए केटी बिग ब्रदर सेलिब्रिटी शो में यहां तक कह चुकी हैं कि मैंने इतनी बार अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स कराए हैं कि अब कुछ बचा ही नहीं है. सब चला गया है. यहां कुछ है ही नहीं. सारे निशान पर सेप्टिक हो चुके हैं. वहीं केटी ने ये भी कहा था कि मैं अपने ऊपर लगाए इन सारे सिलिकॉन को मरने के बाद अपने साथ लेकर जाऊंगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement