scorecardresearch
 

जेमी हिंस पत्नी केट मॉस की न्यूड तस्वीरों की एग्जि‍बीशन लगाएंगे

सुपर मॉडल केट मॉस के पति जेमी हिंस पत्नी की न्यूड तस्वीरों की एग्जि‍बीशन लगाने की योजना बना रहे हैं. केट इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Advertisement
X
Kate Moss
Kate Moss

सुपर मॉडल केट मॉस के पति जेमी हिंस पत्नी की न्यूड तस्वीरों की एग्जि‍बीशन लगाने की योजना बना रहे हैं. केट इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं.

जेमी की योजना इस एग्जिबीशन में अपने पालतू कुत्ते आर्ची को भी शामिल करने की है. जेमी अपनी फोटो एग्जि‍बीशन की शुरुआत पिछले साल जून में ही कर चुके हैं. यह उनकी दूसरी फोटो प्रदर्शनी होगी. अपनी पहली फोटो एग्जि‍बीशन में उन्होंने न्यूयार्क में लगाई थी, जिसमें उन्होंने अपने बैंड की सदस्य एलिसन मोसहार्ट को बिस्तर पर दिखाया था. यह तस्वीर सबसे ज्यादा दाम में बिकी थी इस बार वह केट को अपनी फोटो एग्ज‍िबीशन का हिस्सा बनाना चाहते हैं.

एक वेबसाइट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, 'जेमी अपनी दूसरी फोटो एग्जि‍बीशन के लिए अपने घर के आसपास ली गई पत्नी केट की न्यूड तस्वीरों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. इसमें केवल केट ही आकर्षण का केंद्र नहीं होंगी, बल्कि जेमी और केट के पालतू कुत्ते आर्ची की तस्वीरें भी प्रदर्शनी में नजर आएंगी.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक, 'इस बार जेमी अपनी पत्नी की सेमी न्यूड तस्वीरों पर ध्यान देंगे.'

केट से 2011 में शादी करने वाले जेमी ने पिछले साल जून में न्यूयॉर्क के मॉरिसन होटल गैलेरी में अपनी पहली फोटोग्राफी एग्जिबीशन लगाई थी.

Advertisement
Advertisement