हॉलीवुड की मशहूर सिंगर माइली साइरस का मानना है कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल की लत सेहत के लिए धूम्रपान जितनी नुकसानदायक है.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार रेकिंग बॉल की 21 वर्षीय हिटमेकर ने कहा कि उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा कि गांजे का सेवन करना बुरी बात है. उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उलझने से दिमाग को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि यह बेहद नुकसानदायक है.
साइरस ने कहा, 'मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी धूम्रपान करते हुए कुछ तस्वीरें डालीं क्योंकि मैं जब बड़ी हुई तो कभी नहीं सोचा कि गांजा बुरा है. हालांकि यह अत्यंत नुकसानदायक है.'
हाल ही में वीडियो ऑफ द ईयर के लिए एमटीवी वीएमए अवॉर्ड जीत चुकी गायिका ने कहा कि उनका इरादा कभी रोल मॉडल बनने का नहीं रहा और वह रोल मॉडल बनना भी नहीं चाहतीं.