
Actor Robert Downey Jr. ने अपने नए अवतार से सबको चौंका दिया है. यूं तो एक्टर अकसर ही नए नए लुक्स से एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. मानना पड़ेगा कि रॉबर्ट कोई भी स्टाइल हो उसे बेहतरीन ढंग से कैरी करते हैं. Iron Man एक्टर का चार्म आज भी फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है.
रॉबर्ट डॉनी जूनियर का नया लुक
रॉबर्ट डॉनी के नए लुक की हर जगह चर्चा हो रही है. एक्टर ने बालों को हल्के नीले रंग में डाई कराया है. छोटे-छोटे बालों की हेयर कट में ब्लू रंग एकदम निखर कर आ रहा है. डॉनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वे अपने बेटे मालिबू के लिटल लीग टीम को जीत की बधाई देते दिख रहे हैं. रॉबर्ट ने इस वीडियो के साथ ही एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

K-Drama Actors Earnings: ये हैं K-Dramas के शाहरुख-सलमान खान, मिलती है इतने करोड़ फीस
नीले बाल देख हैरत में पड़े फैन्स
यूं तो ये पोस्ट रॉबर्ट ने अपने बेटे की जीत की खुशी में डाला था, लेकिन फैन्स को जिस बात ने अट्रैक्ट किया वो थे एक्टर के बाल. एक्टर के बालों का नीला रंग देख फैन्स चकरा गए, लेकिन अपने आयरन मैन से प्यार इतना है कि तारीफ करना नहीं भूले. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'नीले बाल! ठीक है, फिर भी तुमसे प्यार है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप हर तरह से अच्छे लगते हो'

फैन्स के रिएक्शन और प्यार दोनो ही मिक्सड हो गए, जैसे समझ ही ना पा रहे हो कि रॉबर्ट क्या करना चाह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'आयरन मैन को क्या हो गया है?' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- 'ये मूवी रोल के लिए है ना?'
घरेलू हिंसा का शिकार रहे जॉनी डेप, मनाया आजादी का जश्न, टिप में दिए 49 लाख रुपये
आपको बता दें कि रॉबर्ट ड़नी जुनियर जल्द ही Oppenheimer नाम की फिल्म में नजर आएंगे. वॉर बेसड ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी.