scorecardresearch
 

'इन्फर्नो' फिल्म से इरफान की तस्वीर रिलीज

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ चुके एक्टर इरफान खान की अब हॉलीवुड के जाने मोन एक्टर टॉम हैंक्स के साथ आ रही  फिल्म 'इन्फर्नो' का इंतजार है. सोनी पिक्चर्स ने इस फिल्म की एक तस्वीर रिलीज की है. जिसमें इरफान टॉम हैंक्स के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'इन्फर्नो' में इरफान खान और टॉम हैंक्स Tom Hanks and Irrfan Khan in 'Inferno'
फिल्म 'इन्फर्नो' में इरफान खान और टॉम हैंक्स Tom Hanks and Irrfan Khan in 'Inferno'

इरफान बॉलीवुड के एकमात्र सितारे हैं जो हिंदी फिल्मों से ज्यादा काम हॉलीवुड में करते नजर आते हैं. उनकी पिछली फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे और अब इंतजार टॉम हैंक्स के साथ उनकी अगली फिल्म 'इन्फर्नो' का है.

सोनी पिक्चर्स ने फिल्म की तस्वीर रिलीज की है. जिसमें इरफान टॉम हैंक्स के साथ नजर आ रहे हैं.



फिल्म डैन ब्राउन के 2013 के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म को रॉन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस पार्ट में रॉबर्ट लैंगडन का किरदार निभा रहे टॉम हैंक्स नए मिशन में जुटे नजर आएंगे. यह देखना मजेदार होगा कि इरफान का रोल कितना लंबा और असरदार है.

Advertisement
Advertisement