कोल कार्दाशियां का रूप आजकल काफी बदला-बदला नजर आ रहा है. वह पहले से काफी खूबसूरत लग रहीं हैं. इसी बदले रूप की वजह से खबर आई कि कोल ने सर्जरी करवायी है.
सर्जरी की खबर जब रिएलिटी टीवी स्टार कोल कर्दाशियां तक पहुंची तो वे बिफर पड़ी. कोल ने होंठ सर्जरी की खबरों को झूठ व बकवास बताया. कोल ने नौ जून को ट्विटर पर सभी अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा कि उनके नए रूप और शानदार फिगर का राज रेग्युलर एक्सरसाइज है.
उन्होंने लिखा, 'हलांकि सर्जरी की खबर पूरी तरह झूठी है लेकिन लोगों ने मेरे बदले हुए फिगर को नोटिस किया यह मेरे लिए तारीफ की बात है.' कोल ने कहा उनका शानदार फिगर रेग्युलर एक्सरसाइज की देन है उन्होने ट्विटर पर इस बारे में लिखा, 'मैं हप्ते में पांच दिन एक्सरसाइज करती हूं.' उन्होंने आगे लिखा कि यदि उन्होंने सर्जरी कराई होती तो उन्हे कम से कम छह से आठ हप्ते तक आराम करना पड़ता और वे रेग्युलर एक्सरसाइज नहीं कर पातीं.
हालांकि कोल की सौतेली बहन केली जेनर जो एक पेशेवर मॉडल हैं, उन्होंने अपने होंठ की सर्जरी कराई है.
- इनपुट IANS