लिपोसक्शन सर्जरी इन दिनों चर्चा में है. इस सर्जरी के कुछ दिनों बाद ही तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस आरती अग्रवाल की तबीयत बिगड़ जाती है और फिर उनका निधन हो जाता है. आरती न्यू जर्सी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आरती की मौत की वजह सर्जरी थी?
'नू लेका लेनू नेनू', 'इंद्रा' और 'वसंथम' जैसी कई तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी आरती के जाने से उनके फैंस में गहरी निराश है. लेकिन इससे कहीं ज्यादा चिंता विज्ञान जगत और डॉक्टरों की जमात हो भी हो गई है. आरती के मैनेजर का कहना है कि एक्ट्रेस मोटापे की समस्या से जूझ रही थी. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया.
यह दिलचस्प है कि हैदराबाद के एक डॉक्टर के मना करने के बावजूद 31 वर्षीय अभिनेत्री कई बार लिपोसक्शन सर्जरी के लिए यूएस जा चुकी थी. माना जा रहा है कि लिपोसक्शन सर्जरी के बाद फैट इम्बोलिज्म यानी धमनियों में चर्बी के टुकड़ों के फंस जाने के कारण ही आरती की मौत हुई है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
-इनपुट IANS से