scorecardresearch
 

Harry Potter Reboot: फिर चलेगा 'हैरी पॉटर' की तिलिस्मी दुनिया का जादू, फाइनल हुई स्टार कास्ट, कौन हैं नए हैरी और हर्माइनी?

फिल्म 'हैरी पॉटर' के फैंस के लिए खुशखबरी है. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद हैरी पॉर्टर टीवी पर भी धमाल मचाने को तैयार है. हैरी पॉटर की भूमिका स्कॉटिश एक्टर डोमिनिक मैकलॉघलिन, हरमाइनी ग्रेंजर के रोल में अराबेला स्टैंटन और रॉन वीजली के रोल में होंगे एलेस्टियर स्टॉउट.

Advertisement
X
एक्ट्रेस अरेबेला स्टैंटन और एमा वॉटसन
एक्ट्रेस अरेबेला स्टैंटन और एमा वॉटसन

फिल्म 'हैरी पॉटर' के फैंस के लिए खुशखबरी है. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद हैरी पॉर्टर टीवी पर भी धमाल मचाने को तैयार है. HBO की मच अवेटेड 'हैरी पॉटर रीबूट' सीरीज के लिए प्रमुख कलाकारों की घोषणा हो चुकी है. हैरी पॉटर की भूमिका स्कॉटिश एक्टर डोमिनिक मैकलॉघलिन, हर्माइनी ग्रेंजर के रोल में अराबेला स्टैंटन और रॉन वीजली के रोल में होंगे एलेस्टियर स्टॉउट. जानकारी के मुताबिक इन एक्टर्स की कास्टिंग के लिए पिछले साल HBO ने ऑडिशंस रखे थे, जिसमें 30,000 से भी ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया था. 

Advertisement

जेके राउलिंग की नॉवेल सीरीज हैरी पॉटर पर अब तक 8 फिल्में बन चुकी हैं. जिन्हें पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया है. अब हॉलीवुड स्टूडियो वॉर्नर ब्रोस इन किताबों को वेब सीरीज में तब्दील करने जा रहा है.

कौन हैं अराबेला स्टैंटन?
बता दें कि हर्माइनी ग्रेंजर का रोल निभाने वालीं अराबेला स्टैंटन अभी महज 11 साल की हैं और पश्चिमी लंदन के थिएटर की दुनिया में पहले से ही अपनी पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने 2023 से 2024 तक 'मटिल्डा: द म्यूजिकल'  नाटक में अपनी मुख्य भूमिका से सभी को प्रभावित किया है. उनके अच्छे लुक्स को देखते हुए हर्माइनी ग्रेंजर के किरदार के लिए उन्हें फिट माना जा रहा है. फैंस उनकी पहली तस्वीर से ही काफी प्रभावित हैं.

जानिए कौन हैं एलस्टेयर स्टाउट?
एलस्टेयर स्टाउट हैरी पॉटर सीरीज से अपना एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. उनका पिछला एक्टिंग में कोई एक्सपीरियंस नहीं रहा है. लेकिन उनकी तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है. हैरी पॉटर के रॉन वीसली के किरदार में उनका डेब्यू होने जा रहा है.

Advertisement

कौन हैं डोमिनिक मैकलॉघलिन?  
डोमिनिक मैकलॉघलिन स्कॉटलैंड के रहने वाले हैं. उनका एक्टिंग करियर अभी शुरू ही हुआ है. इससे पहले वो कई शो में काम कर चुके हैं. अब वो डैनियल रैडक्लिफ की जगह हैरी पॉटर सीरीज में शामिल हुए हैं. देखना होगा वो दर्शकों की दिल में जगह बना पाते हैं या नहीं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Max (@streamonmax)

एमा वॉटसन ने किया था हरमाइनी ग्रेंजर का रोल 
मालूम हो कि हैरी पॉटर फिल्म में एमा वॉटसन ने हर्माइनी ग्रेंजर का रोल प्ले किया था. फिल्म में हर्माइनी एक समझदार और पढ़ने लिखने वाली लड़की के रोल में दिखीं थीं, जो अपने दोस्त हैरी पॉटर की मदद को हमेशा तैयार रहती थी. इन दिनों एमा वॉटसन हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. वो कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं डेनियल रेडक्लिफ ने हैरी पॉटर का किरदार 'हैरी पॉटर' सीरीज की फिल्मों में निभाया था. इन दिनों वो बतौर एक्टर फिल्मों में काम कर रहे हैं. वहीं रूपर्ट ग्रिंट (रॉन वीसली) भी इन दिनों बतौर एक्टर हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harry Potter (@harrypotter)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैरी पॉटर टीवी सीरीज की शूटिंग 2025 गर्मियों में शुरू होगी. मेकर्स इसे 2026 में प्रीमियर करने का फैसला लिया है. इसके अलावा मुख्य किरदारों की कास्टिंग का ऐलान भी जल्द किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement