scorecardresearch
 

Harry Potter Reunion: लौट आया बचपन...पुरानी यादों को ताजा करता है Harry Potter का रियूनियन

21वीं सदी की शुरुआत में जब उम्र 10-11 के करीब या उसे पार कर रही थी, तब शक्तिमान और शाका लाका बूम-बूम के बाद जो पहली चीज कल्ट लगती थी. वो हैरी पॉटर की फिल्में ही थीं. तब कार्टून नेटवर्क पर कभी-कभी फिल्म का हिन्दी वर्जन आ जाता था, लेकिन दिल को सुकून ये मिलता था कि हमने भी अंग्रेजी फिल्म देख ली है.

Advertisement
X
रूपर्ट ग्रिंट, डैनियल रैडक्लिफ, एम्मा वॉटसन
रूपर्ट ग्रिंट, डैनियल रैडक्लिफ, एम्मा वॉटसन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैरी पॉटर का रियूनियन
  • ताजा हुईं पुरानी यादें

आधुनिक हो चुकी दुनिया में जहां सबकुछ सोशल मीडिया के ट्रेंड के हिसाब से तय होता है. वहां उसी दुनिया का एक बढ़िया शब्द है ‘कल्ट’. अक्सर इसका इस्तेमाल फिल्मों, नाटकों, सीरीज (मौजूदा हिसाब से देखें तो) के लिए किया जाता है. एक कल्ट 90’s किड्स वाला भी है, जो अभी भी अपने हिसाब से ही चीजों को कनेक्ट करने की कोशिश में लगे रहते हैं. 90’s किड्स के इसी कल्ट का एक हिस्सा हैरी पॉटर है.

ताजा हो जायेंगी पुरानी यादें
21वीं सदी की शुरुआत में जब उम्र 10-11 के करीब या उसे पार कर रही थी, तब शक्तिमान और शाका लाका बूम-बूम के बाद जो पहली चीज कल्ट लगती थी. वो हैरी पॉटर की फिल्में ही थीं. तब कार्टून नेटवर्क पर कभी-कभी फिल्म का हिन्दी वर्जन आ जाता था, लेकिन दिल को सुकून ये मिलता था कि हमने भी अंग्रेजी फिल्म देख ली है. अब ये कल्ट एक बार फिर वापस लौट आया है. मौका है हैरी पॉटर फिल्म सीरीज़ को 20 साल हो चुके हैं. और फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और एक्टर सबएक साथ जुटे हैं जहां पुरानी यादों को ताज़ा किया गया है. प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ करीब पौने दो घंटे का ये शो, दो दशक की यात्रा करा देता है. वो सबकुछ आपके सामने आ रहा है, जो 90’s के किड्स ने अपने या पड़ोस के घरों के टीवी में जाकर देखा था.

Advertisement

3 साल तक टॉर्चर हुई, बॉलीवुड में किसी ने मेरे लिए स्टैंड नहीं लियाः कोयना मित्रा 

20 साल बाद हैरी, हरमाइनी और रॉन बड़े हो चुके हैं तो खुद की उम्र ढलने का अहसास भी है. सीरीज़ के मुख्य किरदार Daniel Radcliffe (Harry), Emma Watson (Hermione) और Rupert Grint (Ron) इस एपिसोड में अपनी कहानी और यादों को ताजा करते हैं. हैरी पॉटर की पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी, यानी उससे कुछ साल पहले ही काम शुरू हो चुका था. 

तीनों किरदार उस वक्त 10-11 साल के थे, ऐसे में हर कोई अपने बचपन से निकलकर टीनएज की तरफ जा रहा था. यही वो वक्त है जब आप दुनिया से घुलना-मिलना, बाहरी दुनिया को समझने की ओर कदम बढ़ाते हो. तब तीनों ने एक नई दुनिया में कदम रखा, जो इतिहास थी और इतिहास ही बनने वाली थी. अभी कुछ वक्त पहले ही अमेरिकन टेली सीरीज फ्रेंड्स का भी रियूनियन सामने आया था, अब हैरी पॉटर का भी आ गया है. इस रियूनियन की खासियत यही है कि तीनों एक्टर्स अपने बचपन से एक-दूसरे से जुड़े, देखने वालों ने भी अपने बचपन से उसे देखना शुरू किया. जेके रॉलिंग की किताब तबतक दुनिया में तहलका मचा ही चुकी थी, ऐसे में उसे कनेक्ट कर पाना काफी खास था.

Advertisement
एम्मा वॉटसन, टॉम फेल्टन

Shikha Singh ने 36 घंटों से बेटी को नहीं देखा, ब्रेस्टफीड कराने में हो रही दिक्कत

कैसा रहा एक्टर्स का रियूनियन?
तीनों एक्टर्स ने इस एपिसोड की बातचीत में इस बात का जिक्र भी किया कि कैसे तीनों के बीच एक अजीब-सा रिश्ता बन गया था, जो को-एक्टर से कहीं ज्यादा था. क्योंकि तीनों ने ही 10 साल करीब एक साथ फिल्म शूटिंग में बिता दिए, ऐसे में अभी तक जी गई जिंदगी का एक तिहाई हिस्सा तीनों ने एक-साथ ही फिल्म के सेट पर बिता दिया. छोटी-छोटी बातें रियूनियन को खास बनाती हैं और भावुक करती हैं. कुछ जगह हंसी आती है और हैरानी भी होती है. रॉन और हरमाइनी का नोकझोंक वाला रोमांस सबसे खास है, क्योंकि वैसा ही रोमांस हर स्कूल, कॉलेज और गली-मोहल्ले में होता है जहां कुछ बात नहीं हो रही होती. सिर्फ Hi, Hello और तंज से आगे चीजें नहीं बढ़ पाती हैं. लेकिन रॉन-हरमाइनी के इस रोमांस को सात साल बाद एक मुकाम भी मिलता है. 

जब दोनों एक्टर्स बताते हैं कि कैसे उन्हें पता लगा एक दिन किस का सीन शूट करना है, तो उनके लिए हैरानगी से ज्यादा हंसी की बात हो जाती है. कैसे फिल्म में पैरेंट्स का किरदार निभाने वाले कैरेक्टर उनके अपने हो जाते हैं, कैसे दस साल एक कैरेक्टर को जीने के बाद खुद को भूल जाना आसान हो जाता है. रियूनियन में इन यादों के अलावा अलग-अलग डायरेक्टर्स, कैरेक्टर्स के अनुभव और बिहाइंड द सीन की मस्ती भी दिखाई गई है. ऐसे में अगर आप भी हैरी पॉटर के फैन हैं, तो कोरोना के खौफ से डरिए और घर में बैठकर उन यादों को फिर से ताजा कर लीजिए.

Advertisement
Advertisement