गॉडजिला और किंग कॉन्ग मिथकीय कहानियों के दो ऐसे पात्र हैं जो बीते कई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं. इस सीरीज की अगली कड़ी 26 मार्च को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है. हालांकि भारतीय दर्शकों को ये फिल्म 2 दिन पहले (24 मार्च) को देखने मिलेगी. भारत में Warner Bros Pictures के वाइस प्रेसिडेंट और MD डेन्जिल डियास ने इस खबर को कंफर्म किया है.
उन्होंने कहा, "ट्रेलर को मिले दमदार रिस्पॉन्स के बाद हम इस मेगा मूवी को भारत में दो दिन पहले रिलीज कर रहे हैं, ताकि भारतीय दर्शक जल्द से जल्द इस फिल्म का लुत्फ उठा सकें." एडम विंगार्ड के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मिथकीय कहानियों के किरदार किंग कॉन्ग और गॉडजिला की आपस में टक्कर दिखाई जाएगी. इन दोनों के बीच का युद्ध कितना भयानक होगा ये ट्रेलर में दिखाया जा चुका है.
गॉडजिला और किंग कॉन्ग की टक्कर के बारे में निर्देशक एडम ने कहा, "इस लड़ाई के बारे में साल 1962 से ही बातें चलती रही हैं, ये कुछ ऐसा था कि अगर ये दोनों मेगा किरदार एक साथ नजर आएं तो ये बहुत ही मजेदार टक्कर होगी. ये समझने के बाद कि इन दोनों में से हर किसी का एक फेवरेट जरूर है, हमने इस बात की संतुष्टि की है कि दोनों ही किरदारों के फैन्स को संतुष्ट किया जा सके."
रिलीज हुए थे कुल दो ट्रेलर
एडम ने बताया, "उन दोनों की ही कुछ यूनिक स्पेशल पावर्स और कमजोरियां हैं... तो इन चीजों को हमने ध्यान में रखा है. हमारे लिये ये ध्यान रखना जरूरी था कि ये अब तक का सबसे एपिक बैटल होने जा रहा है." मालूम हो कि दर्शकों के भीतर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इस फिल्म के कुल दो ट्रेलर रिलीज किए हैं और दोनों को ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.