हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी अपनी मंगेतर के साथ कथित तौर पर इटली के वेनिस में एक रोमांटिक समारोह में शादी करेंगे.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक डॉट कॉम के मुताबिक क्लूनी और उनकी होने वाली दुल्हन अमाल अलामुद्दीन इटली में अपनी शादी के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार यह जोड़ा शादी के लिए एक ऐतिहासिक महल को बुक करने की उम्मीद कर रहा है. सूत्र के मुताबिक जॉर्ज और अमाल शादी के लिए इटली में एक ऐसे जगह की तलाश में हैं, जहां उन्हें और उनके अतिथियों को गोपनीयता मिले.
रिपोर्ट के अनुसार शादी सितंबर महीने में होगी.