गायक एडम लेवाइन और बेहाटी प्रिंस्लू 19 जुलाई को विवाह के बंधन में बंधेंगे.
वेबसाइट 'emalefirst.co.uk.' के मुताबिक इस जोड़े ने मेक्सिको में सप्ताहांत विवाह करने का फैसला किया है और उनकी शादी लॉस कैबोस के होटल एल गैंजो में होगी.
दोनों के करीबी ने बताया कि शादी के बाद एक और आयोजन होगा, जिसमें अतिथि नवविवाहित जोड़े को विदाई देंगे.
प्रिंस्लू ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने शादी का गाउन खरीद लिया है. लेवाइन ने भी लॉस वेगास में पिछले महीने बैचलर पार्टी आयोजित की थी.