scorecardresearch
 

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 'द माउंटेन' ने रचाई शादी, ये है दुल्हन

गेम ऑफ थ्रोन्स में द माउंटेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता थॉर जॉर्नसन ने अपनी गर्लफ्रेंड केल्सी हेंसन से कुछ दिनों पहले शादी कर ली है.

Advertisement
X
थॉर जॉर्नसन
थॉर जॉर्नसन

'गेम ऑफ थ्रोन्स' में 'द माउंटेन' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता थॉर जॉर्नसन ने अपनी गर्लफ्रेंड केल्सी हेंसन से कुछ दिनों पहले शादी कर ली है. 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, थॉर ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोवरों के सामने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसकी घोषणा की.

View this post on Instagram

It is with great pleasure that I now get to call Kelsey Morgan Henson my wife!❤️ . I get to hold this beautiful woman through thick and thin for the rest of our lives! I’m so excited for all of the future adventures we will tackle side by side. @kelc33 🐥🦍 #justmarried

A post shared by Hafþór Júlíus Björnsson (@thorbjornsson) on

जॉर्नसन ने इसके साथ लिखा, "यह बहुत खुशी की बात है कि मैं केल्सी मोर्गन हेंसन को अपनी पत्नी बुलाउंगा. इस सुंदर महिला को मैं जीवन भर साथ रखूंगा. मैं भविष्य के रोमांच को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो हम साथ-साथ बिताएंगे. हमने हाल ही में शादी की है." ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में 'द माउंटेन' को डैपर सूट और टाई पहने देखा जा सकता है, वहीं हेंसन दुल्हन के सफेद गाउन में नजर आ रही हैं.

Advertisement

यह प्रेमी जोड़ा 2017 से साथ है जो कनाडा में एक बार में मिला था जहां केल्सी बैरा के तौर पर काम करती थीं. दावा किया गया है कि 5.2 फुट की हेंसन ने 6.9 फुट के जॉर्नसन से उनके साथ तस्वीर लेना का आग्रह किया जिसके बाद उनका प्रेम परवान चढ़ने लगा.

Advertisement
Advertisement