Lena Headey Wedding: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' सीरीज की एक्ट्रेस लीना हेडे ने एक बार फिर शादी रचा ली है. लीना ने एक्टर Marc Menchaca संग शादी की है और यह उनकी पहली या दूसरी नहीं, बल्कि तीसरी शादी है. कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तीसरी बार दुल्हन बनीं लीना
आपने बिल्कुल सही सुना. 49 साल की लीना हेडे ने तीसरी शादी की है. उन्होंने पहली शादी साल 2007 में म्यूजिशियन पीटर पॉल से की थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद साल 2013 में दोनों अलग हो गए थे. पहली शादी टूटने के बाद लीना की लाइफ में दूसरा प्यार आया. वे साल 2018 में डारेक्टर Dan Cadan की दुल्हन बनीं. लेकिन अफसोस उनकी ये शादी भी एक साल में ही खत्म हो गई.
सुपर हैप्पी हैं लीना
अब एक्ट्रेस ने तीसरी शादी रचा ली है और वे अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करके काफी खुश हैं. उन्होंने इटली के पुगलिया में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है. बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस का नाम उनके को-स्टार जेरोम फ्लिन के साथ भी जुड़ चुका है.
ब्राइडल लुक में स्टनिंग लगीं लीना
लीना शादी में ब्राइडल व्हाइट गाउन में सुपर स्टनिंग लगीं. लीना के साथ उनके हसबैंड मार्क भी दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लीना की शादी में 'गेम ऑफ थ्रोन्स के कई एक्टर्स शामिल हुए. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर भी शादी का हिस्सा बनीं. वेडिंग सेरेमनी में सोफी को उनके हसबैंड जो जोनस ने भी ज्वॉइन किया. फैंस और सेलेब्स सभी लीना को शादी की बधाइयां दे रहे हैं.
कौन हैं लीना?
लीना हेडे की बात करें तो वो एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं. वे कई अमेरिकन और यूके बेस्ड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे दुनियाभर में गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज की वजह से जानी जाती हैं. उन्होंने इस सीरीज में 'रुथलेस क्वीन' का किरदार निभाया था.