गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क ने शुक्रवार को अपना 34वां बर्थडे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने इस बर्थडे सेलिब्रेशन पर कुछ एडवेंचरस किया है. एमिलिया ने इसकी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर साझा की हैं.
एमिलिया क्लार्क ने स्काईडाइविंग एडवेंचर की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे स्काईडाइविंग सूट में देखी जा सकती हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'एक और जन्मदिन की मौजूदगी को इससे बेहतर और कौन टक्कर दे सकता है? प्लेन से कूदना जैसे...कौन कहता है कि तुम सिर्फ ड्रैगन ही उड़ा सकते हो? मेरे चेहरे का एक्सप्रेशन आपको सब कुछ बता रहा है'. इसी के साथ उन्होंने हिंटन स्काई डाइविंग को इस थ्रिलिंग एक्सपीरियंस के लिए धन्यवाद भी कहा है.
स्काईडाइविंग के बाद उनके एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. उनके चेहरे के भाव से ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई बड़ी जंग जीत ली है. वे काफी खुश नजर आ रही हैं.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एमिलिया
एमिलिया क्लार्क ने गेम ऑफ थ्रोन्स में Daenerys Targaryen का किरदार निभाया था. शो के सभी आठ सीजन में वे शामिल थीं. इस किरदार के बाद उन्हें काफी फेम मिला था. गेम ऑफ थ्रोन्स के अलावा एमिलिया, टर्मिनेटर जेनेसिस, सोलो: ए स्टार वार्स स्टोरी, मी बिफोर यू और लास्ट क्रिसमस जैसी शानदार फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दे चुकी हैं.