scorecardresearch
 

'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' भारत में 4 भाषाओं में 2 अप्रैल को होगी रिलीज

फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' दो अप्रैल को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
film Fast and Furious 7
film Fast and Furious 7

फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' दो अप्रैल को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हो रही है.

'यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया' ने एक बयान में इस बात की जानकारी इी है. यह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की यह सातवीं फिल्म है. विन डीजल, डॉउनी जॉनसन और मिशेल रोडरिग्ज, जेसन स्टेथनम, जॉर्डना ब्रीवस्टर, ट्रीसी गिब्सन, लुडेकरिस और लुक्स ब्लैक जैसे हॉलीवुड सितारों से भरी फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने भी अहम भूमिका निभाई है.

इस फिल्म में दिवंगत हॉलीवुड एक्टर पॉल वाॅकर भी दिखाई देंगे, जब यह फिल्म बन रही थी, तब उनकी एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स वान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जब आप एक बड़ी फिल्म बना रहे होते हैं, तो फिल्म के सेट भी बड़े लगाने होते हैं, जिसकी तैयारी में ज्यादा वक्त, ज्यादा लोग और ज्यादा मेहनत लगती है. लेकिन मेरा मानना है कि आखि‍र में जो परिणाम मिलता है, वह दर्शकों को हैरत में डाल देता है. यह मेरे करियर की सबसे मुश्किल फिल्म है, लेकिन यह उन फिल्मों में से है, जिनपर मुझे गर्व है.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement