हैरी पॉटर सीरीज में हर्माइनी ग्रेंजर का रोल प्ले करने वालीं एमा वॉटसन हाल ही में यूएन में दिए गए अपने भाषण की वजह से सुर्खियों में हैं. अब जिस भाषण पर तारीफ मिलनी चाहिए थी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उनकी खिचाई कर दी. एक्ट्रेस को कई सारे मैसेज के जरिए संदेश दिया गया कि वे कम बोला करें, स्पीच छोटी रखा करें. अब ये सब इसलिए देखने को मिला क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश पेपर में कई सारे सवाल एमा के यूएन वाले भाषण से सामने आ गए.
हर्माइनी ग्रेंजर से दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र नाराज
एग्जाम के दौरान एमा वॉटसन पर कई सारे सवाल देख छात्रों का ना सिर्फ दिमाग घुमा बल्कि उन्हें इस बात का गुस्सा भी रहा. अब उस गुस्से को निकालने के लिए कई सारे छात्रों ने एमा वॉटसन को मैसेज भेजना शुरू कर दिया. वो मैसेज कुछ ऐसे थे- दीदी आप तो कभी भी स्पीच दे देती हो. थोड़ा सोचकर बोल लिया करो. इस तरह के कई सारे मैसेज एक्ट्रेस को भेज दिए गए.
भेज दिए कई सारे मैसेज
इस बार में जब नाराज छात्रों से बात की गई तो एक ने न्यूज पोर्टल को बताया- बहुत फनी सीन हो गया था. जब हमने पूरा पेपर ही एमा वॉटसन की स्पीच पर देखा, हमने सोचा क्यों ना एक्ट्रेस को ये बताया जाए कि ऐसे एग्जाम करने में कितनी दिक्कत आती है. जानते हैं कि आप हैरी पॉटर की हर्माइनी हैं, लेकिन बच्चों पर तो रहम करो, स्पीच देना बंद करो.
एमा ने दिया कोई जवाब?
वैसे छात्रों की तरफ से जरूर एमा वॉटसन को कई सारे मैसेज किए गए, लेकिन एक्ट्रेस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. अब छात्रों के पास इसका जवाब भी तैयार था. उनकी माने तो एमा को हिंदी नहीं समझ आई होगी, इसी वजह से वो रिप्लाई नहीं कर पा रही हैं. वे मानते हैं कि अगर एमा जवाब दे देतीं, तो उनका ये प्रैंक काफी सफल हो जाता. वैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रों की तरफ से ऐसा रिएक्शन हैरान नहीं करता है क्योंकि इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसे प्रैंक देखने को मिले हैं और कई बड़े सेलेब्स की चुटकी भी ली गई है.