एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नया रेस्टोरेंट जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करता दिख रहा है. न्यूयॉर्क में बनाया गया ये इंडियन रेस्टोरेंट अभी आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है, लेकिन स्पेशल गेस्ट का आना शुरू हो चुका है.
हाल ही में प्रियंका के रेस्टोरेंट सोना में उनकी जेठानी Danielle Jonas पहुंची थीं और वहां उन्होंने कई तरह की डिश ट्राई कीं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में दिख रहा है कि वे कोई स्पेशल ड्रिंक पी रही हैं.
वहीं कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर अलग ही तरह के गोलगप्पे सर्व किए गए हैं. उन गोलगप्पों में टकीला मिलाया गया है. उन तस्वीरों को शेयर करते हुए Dina Deleasa ने लिखा है- प्रियंका को शुभकामनाएं और इस नए रेस्टोरेंट की बधाई.
कुछ दिन पहले प्रियंका की तरफ से रेस्टोरेंट की इनसाइड फोटोज भी दिखाई गई थीं. उन तस्वीरों में इस रेस्टोरेंट का अंदाज सभी का दिल जीत ले गया था. वुडन फ्लोरिंग से लेकर आरामदायक सोफे तक, सबकुछ मौजदू दिख रहा था.
इसके अलावा इस रेस्टोरेंट को इस अंदाज में बनाया गया है कि एक साथ 30 से 40 लोग यहां पर खाना खा सकते हैं. हर तरह की इंडियन डिश यहा बनाई जाती है.
बताया गया है कोफता कोरमा, काइमा राइस जैसी कई डिश प्रियंका के रेस्टोरेंट की स्पेशियलिटी होने वाली हैं. इन डिश को बनाने के लिए खास शेफ मौजूद हैं और इनका टेस्ट भी जुदा होने जा रहा है.