हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर के घर पर स्थित स्विमिंग पूल में एक 21 साल के युवक का शव मिला है. शव रविवार सुबह पूल में मिला.
एक वेबसाइट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि युवक की मौत शायद पूल में डूब जाने से हुई. उन्हें नहीं लगता किसी ने युवक की हत्या कर उसे पूल में डाला होगा. वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
डेमी इस घटनाक्रम के दौरान घर पर नहीं थीं, वह देश से बाहर थीं.
डेमी ने 'पीपुल डॉट कॉम' को दिए गए बयान में घटना पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, 'मैं तो सदमे में हूं. मैं देश से बाहर थी, जब मुझे यह सूचना मिली. किसी की मौत बहुत बड़ी त्रासदी है. उस युवक के परिजनों और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.'
इनपुट: IANS