scorecardresearch
 

महाकुंभ पहुंचे कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन, गर्लफ्रेंड डकोटा संग संगम में लगाएंगे डुबकी!

हॉलीवुड सेलेब्रिटीज क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं. भारत में अपने कॉन्सर्ट के लिए आए विदेशी सितारे भी इस भक्तिभाव के रस में डूबने से खुद को रोक नहीं पाए. उनका वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो खूब मस्ती करते दिखे.

Advertisement
X
महाकुंभ में क्रिस मार्टिन, डकोटा जॉनसन
महाकुंभ में क्रिस मार्टिन, डकोटा जॉनसन

देश में इन दिनों महाकुंभ की धूम है, लगभग हर सेलेब्रिटी भक्तिभाव में डूबा नजर आ रहा है. बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के सितारे तो यहां अपनी स्नान करने जा ही रहे हैं, हॉलीवुड स्टार्स भी इस मौके से चूकते नजर नहीं आ रहे हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ अब कोल्डप्ले बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन महाकुंभ में डुबकी में लगाने पहुंचे हैं. 

26 जनवरी को अहमदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ कॉन्सर्ट करने के बाद, कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनके साथी और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन सोमवार शाम को महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे. प्रयागराज में हो रहे इस ग्रैंड इवेंट से हॉलीवुड सेलेब्स एक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

महाकुंभ में किया स्नान!

ANI की शेयर की इस वीडियो में क्रिस मीडिया से बेहद कैंडिड होकर बातचीत करते नजर आए. बात करते हुए क्रिस का मस्ती मोड ऑन हो गया और वो एक मौके पर कैमरे के सामने अपनी जीभ भी निकालते दिखे. इसके बाद उन्होंने विक्ट्री का साइन बनाते हुए इशारा किया. वो अपनी कार में बैठे हुए थे. खास बात ये रही कि क्रिस-डकोटा समेत सभी ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे. 

Advertisement

वीडियो फैंस को खूब भा रहा है, यूजर्स शेयर कर लिख रहे हैं कि ये है भारतीय परंपरा, जो हर किसी को अपने पास खींच लाती है. वहीं कई लोग क्रिस और डकोटा की तारीफ करते भी नजर आए. 

क्रिस मार्टिन की लीड में कोल्डप्ले बैंड अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के तहत इस महीने मुंबई में तीन बार परफॉर्म कर चुका है. अहमदाबाद कॉन्सर्ट, जो ग्रैंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराया गया था, भारत में हुए अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट भी बताया जा रहा है. अहमदाबाद में हुए कॉन्सर्ट से पहले कोल्डप्ले का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था, जहां बैंड ने 83,000 लोगों की मौजूदगी में बताई गई थी. वहीं, उनके अहमदाबाद कॉन्सर्ट में 1.3 लाख लोग शामिल हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement