scorecardresearch
 

Britain's Got Talent के जादूगर David Watson की मौत, घर में मिला शव

ब्र‍िटेन्स गॉट टैलेंट की जज अमांडा होल्डन ने डेव‍िड को श्रद्धांजल‍ि दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेव‍िड की एक फोटो शेयर कर लिखा- 'सुनकर दुख हुआ @davidjwatsonbgt नहीं रहे. वे हमेशा मुस्कान बिखेरने के लिए खड़े रहते थे और बहुत जोश था उनमें. हम उन्हें मिस करेंगे.'

Advertisement
X
डेव‍िड वॉटसन
डेव‍िड वॉटसन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृत अवस्था में पाए गए डेव‍िड वॉटसन
  • Britain's Got Talent में 12 बार दिया ऑड‍िशन

ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में 12 बार ऑड‍िशन दे चुके जादूगर डेव‍िड वॉटसन की मौत हो गई है. डेव‍िड को उनके घर में मृत अवस्था में पाया गया. 62 वर्षीय डेव‍िड के निधन की यह खबर शॉक‍िंग है. डेव‍िड चेशायर स्थ‍ित एल्ट्र‍िंचम में रहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत पिछले गुरुवार को हुई है. 

द सन की खबर की मानें तो डेव‍िड के पर‍िवार ने उन्हें कई दफा कॉल किया और मैसेज किया, पर जब कोई जवाब नहीं आया तब उन्होंने पुल‍िस को इसकी सूचना दी. पुल‍िस को सूचना मिलने के बाद वे तुरंत डेव‍िड के घर पहुंची, जहां जादूगर मृत पाए गए. रिपोर्ट्स के अनुसार डेव‍िड की मौत पर पुल‍िस को किसी पर कोई शक नहीं है. एक सूत्र ने बताया- 'डेव‍िड की फैमिली उससे कुछ दिनों से संपर्क नहीं कर पा रही थी. वो ना कॉल उठा रहे थे और उनके व्हाट्सऐप मैसेज भी Unread ही थे.'

फैन को रोता देखकर आतिफ असलम ने छोड़ा स्टेज, फिर हुआ ये 

जज ने दी श्रद्धांजल‍ि 

ब्र‍िटेन्स गॉट टैलेंट की जज अमांडा होल्डन ने डेव‍िड को श्रद्धांजल‍ि दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेव‍िड की एक फोटो शेयर कर लिखा- 'सुनकर दुख हुआ @davidjwatsonbgt नहीं रहे. वे हमेशा मुस्कान बिखेरने के लिए खड़े रहते थे और बहुत जोश था उनमें. हम उन्हें मिस करेंगे.'   

Advertisement

अमेरिका ने 8 बार जीता है Miss Universe खिताब, जानें कितनी बार भारत ने जीता?

2008 में दिया था पहला ऑडिशन 

डेव‍िड ब्र‍िटेन्स गॉट टैलेंट में 12 बार ऑड‍िशन देने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. वे 2008 में पहली बार इस शो में आए थे. उन्होंने पॉल‍िट‍िश‍ियन्स टोनी ब्लेयर, William Hague, David Blunket का भेष बनाया था. हालांकि वे दूसरे राउंड तक नहीं पहुंच पाए, पर उन्होंने हार नहीं मानी. वे दो साल बाद दोबारा शो के चौथे सीरीज में वापस लौटे. इस सीरीज के बाद वे जजेज के दिमाग में अपनी छाप छोड़ गए. 

वे शो की 14वीं सीरीज तक ऑडिशन देने शो में आते रहे. पिछले साल 2020 में डेव‍िड ने David Williams और  Alesha Dixon को लेकर परफॉर्म किया था, जिसे जजेज ने उनका बेस्ट ऑड‍िशन बताया था. 

 

Advertisement
Advertisement