हॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस मॉली पीटर्स का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. मॉली जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'थंडरबॉल' में उन्होंने बॉन्ड गर्ल का रोल प्ले किया था.
एक्ट्रेस मॉली पीटर्स की डेथ की खबर जेम्स बॉन्ड के आफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अनाउंस की गई. उनकी मौत कैसे हुई अभी इस बारे में कोई खबर नहीं आई है.
सात बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले रॉजर मूर का निधन, 89 साल के थे
We are sad to hear that Molly Peters has passed away at the age of 75. Our thoughts are with her family. pic.twitter.com/6k3Ifs2gpY
— James Bond (@007) May 30, 2017
इंग्लैंड में पैदा हुईं मॉली पीटर्स ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 1965 में आई जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'थंडरबॉल' में उन्होंने एक नर्स का रोल प्ले किया था जो जेम्स बॉन्ड का ख्याल रखती है. ये फिल्म अपने जमाने की हिट मूवी रही थी.
मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...
बता दें कि कुछ दिन पहले बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉजर मूर का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था. सर रॉजर मूर 89 साल के थे. वह सात बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे.
जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता क्लिफ्टन जेम्स नहीं रहे