scorecardresearch
 

75 साल की उम्र में BOND GIRL मॉली पीटर्स का निधन

जेम्स बॉन्ड सीरिज की फिल्म थंडरबॉल में बॉन्ड गर्ल का किरदार प्ले करने वाली अदाकारा मॉली पीटर्स इस दुनिया को अलविदा कह गईं...

Advertisement
X
बॉन्ड गर्ल एक्ट्रेस मॉली पीटर्स
बॉन्ड गर्ल एक्ट्रेस मॉली पीटर्स

हॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस मॉली पीटर्स का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. मॉली जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'थंडरबॉल' में उन्होंने बॉन्ड गर्ल का रोल प्ले किया था.

एक्ट्रेस मॉली पीटर्स की डेथ की खबर जेम्स बॉन्ड के आफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अनाउंस की गई. उनकी मौत कैसे हुई अभी इस बारे में कोई खबर नहीं आई है.

सात बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले रॉजर मूर का निधन, 89 साल के थे

इंग्लैंड में पैदा हुईं मॉली पीटर्स ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 1965 में आई जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'थंडरबॉल' में उन्होंने एक नर्स का रोल प्ले किया था जो जेम्स बॉन्ड का ख्याल रखती है. ये फिल्म अपने जमाने की हिट मूवी रही थी.

Advertisement

मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...

बता दें कि कुछ दिन पहले बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉजर मूर का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था. सर रॉजर मूर 89 साल के थे. वह सात बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे.

जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता क्लिफ्टन जेम्स नहीं रहे

Advertisement
Advertisement