
मार्वल के सबसे पॉपुलर सुपरहीरोज में से एक ब्लैक पैंथर को स्क्रीन पर दोबारा देखने के लिए फैन्स टकटकी लगाए इंतजार कर रहे थे. अब ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर (Black Panther Wakanda forever) का टीजर सामने आ चुका है जिसे देखने के बाद आप इमोशनल भी होंगे और रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे.
अभी तक मार्वल की फिल्मों में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक बोसमैन (Chadwik Boseman) का 2020 में निधन हो गया था. 43 साल के बोसमैन का निधन कोलोन कैंसर के कारण हुआ. उनके सम्मान में मार्वल ने अनाउंस किया कि उनके निभाए किरदार King T'Challa के लिए किसी दूसरे एक्टर को कास्ट नहीं किया जाएगा.
स्टूडियो ने ये भी कहा कि बोसमैन के किरदार को दोबारा स्क्रीन पर उतारने के लिए CGI तकनीक भी इस्तेमाल नहीं की जाएगी. लेकिन ऑस्कर जीतने वाली पहली मार्वल फिल्म बनी ब्लैक पैंथर का सीक्वल अनाउंस कर दिया गया था.
ऐसे में फैन्स पिछले कई साल से बेसब्री से देखना चाहते थे कि आखिर ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2) में होने क्या वाला है. ब्लैक पैंथर: वाकांडा के पहले टीजर में जो कुछ हो रहा है, वो देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. आपको बताते हैं टीजर में सबसे खास पांच बातें:
1. चैडविक बोसमैन को इमोशनल ट्रिब्यूट

ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर का टीजर शुरू होते ही किंग त'चाला की बहन शुरी (Shuri), मां रमोंडा (Ramonda) और वाकांडा की पूरी जनता अपने किंग के जाने का शोक मना रहे हैं. टीजर के एक फ्रेम में दो लड़के ड्रम्स बजाते हुए कुछ गा रहे हैं और उनके पीछे दीवार पर किंग त'चाला का फोटो बना है.
दो मिनट से थोड़े लम्बे टीजर में शुरू के 30 सेकंड चैडविक बोसमैन और उनके ऑनस्क्रीन किरदार किंग त'चाला को दिया गया ट्रिब्यूट देखकर लोगों की आंखें भी नम हो सकती हैं. फिल्म में एक आइकॉनिक सुपरहीरो किरदार और रियल लाइफ में उसे निभाने वाले एक्टर का निधन, दोनों एक दुखद पैरेलल हैं लेकिन फैन्स को अब इसके साथ ही जीना होगा!
2. नेमॉर द सबमरीनर और अटलांटिस

ट्रिब्यूट के सीन्स के बीच वाकांडा पर आने वाले नए खतरे की झलक मिलती है, जो मार्वल की दुनिया में आने वाला एक नया सुपरहीरो भी है. इसका नाम है नेमॉर द सबमरीनर, जो समंदर के नीचे की दुनिया अटलांटिस का राजा है. मार्वल कॉमिक्स में भी वाकांडा और अटलांटिस के बीच युद्ध की प्लॉट लाइन चल चुकी है.
ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर की बात करें तो, ऐसा लग रहा है जैसे वाकांडा की सेना, यूएस गवर्नमेंट या फिर यूएन फोर्सेज के साथ मिलकर समंदर के नीचे कुछ खोजने का अभियान चला रही है. इसी चक्कर में वो नेमॉर द सबमरीनर की दुनिया से पंगे ले बैठते हैं. और यही वाकांडा और अटलांटिस के बीच युद्ध का कारण बनेगा.
3. वाकांडा की क्वीन और यूएन

किंग त'चाला ने पहली बार वाकांडा को पुरी दुनिया से छिपाकर रखने की बजाय सबके लिए खोलने की बात की थी. टीजर में लगता है कि उनके जाने के बाद अब खुद राज सिंहासन संभाल रहीं उनकी मां, क्वीन रमोंडा इस मिशन को जारी रखे हुए हैं. वो किसी क्राइसिस की सिचुएशन में यूएन में खड़े होकर, अंदर तक हिला के रख देने वाली स्पीच दे रही हैं.
हो सकता है कि इस सीन में वो अटलांटिस से लड़ाई के लिए मदद मांग रही हों. वो बोल रही हैं, "मैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की क्वीन हूं और मेरा पूरा परिवार खत्म हो चुका है. क्या मैंने अपना सबकुछ (इस दुनिया के लिए) नहीं दे दिया?"
4. एक और सुपरहीरो- आयरनहार्ट

किंग त'चाला की बहन शुरी के साथ उसकी लैब में एक नया किरदार आपको दिखेगा. इसका नाम है रीरी विलियम्स उर्फ आयरनहार्ट (Ironheart). ब्लैक पैंथर 2 से इस सुपरहीरो किरदार की भी एंट्री मार्वल यूनिवर्स में हो रही है. इसे डोमिनिक थॉर्न (Dominique Thorne) प्ले कर रही हैं.
कॉमिक्स की कहानी में रीरी MIT यूनिवर्सिटी की टीनेजर लड़की थी, जिसने टोनी स्टार्क के आयरनमैन सूट को री-इंजीनियर कर के उसे परेशान किया था. टीजर में आयरनहार्ट का इंट्रो सीन, आयरनमैन की ही तरह लग रहा है और उसे शुरी का दोस्त दिखाया गया है. जितना स्क्रीन टाइम उन्हें टीजर में मिला है उससे लगता है कि फिल्म में उनका रोल लंबा होने वाला है.
5. नए ब्लैक पैंथर की एंट्री

ट्रेलर के आखिरी शॉट में आपको स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखता है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. एक नए ब्लैक पैंथर की एंट्री. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि किंग त'चाला के जाने के बाद उनकी बहन शुरी ब्लैक पैंथर टाइटल संभालेंगी और वाकांडा की नई उम्मीद बनेंगी.
यहां देखिए ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर का टीजर:
इस टीजर से कई बड़े सवाल उठते हैं- क्या नेमॉर पूरी तरह इस कहानी का विलेन होगा या उसकी कहानी कॉमिक्स से अलग होने जा रही है? ब्लैक पैंथर बनने के लिए एक खास हर्ब की जरूरत होती है, जिसका पूरा स्टॉक पिछली फिल्म में किलमोंगर (किंग त'चाला का चचेरा भाई) तबाह कर चुका है. तो शुरी ब्लैक पैंथर कैसे बनेगी? या फिर ये ब्लैक पैंथर शुरी नहीं कोई और है?
क्या वाकांडा की सेना, अटलांटिस में उस हर्ब की तलाश कर रही है जो ब्लैक पैंथर बनने के लिए जरूरी है? सवाल बहुत सारे हैं, मगर रायन कूगलर की फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' सिर्फ टीजर से जितनी जानदार लग रही है, उसमें सभी जवाब मिलने की पूरी उम्मीद है.
इंतजार करते हैं फिल्म के ट्रेलर और नई फुटेज का. ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर 11 नवंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी.