scorecardresearch
 

Britain Got Talent की ट्रॉफी जीतने से चूकीं असम की बिनीता छेत्री, बनीं सेकंड रनअप, CM ने किया ट्वीट

असम की बिनीता छेत्री ने महज 9 साल की उम्र में भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है. वो ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फाइनल में पहुंची जहां उन्हें सेकेंड रनर-अप अनाउंस किया गया. उनकी सफलता पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट किया.

Advertisement
X
ब्रिटेन गॉट टैलेंट में असम की बिनीता छेत्री
ब्रिटेन गॉट टैलेंट में असम की बिनीता छेत्री

असम की बिनीता छेत्री जिनकी उम्र महज 9 साल है, उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करके दिखाया है. वो कुछ समय पहले ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी थीं. रविवार को शो के फाइनल में उन्हें सेकेंड रनर-अप अनाउंस किया गया. उनकी कामयाबी से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी बेहद खुश हुए.

Advertisement

फाइनल में सेकेंड रनर-अप आईं बिनीता छेत्री

ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फाइनल्स में बिनीता का परफॉरमेंस हर बार की तरह शानदार थी. शो के सभी जज उनका डांस देखकर दंग रह गए, जिसके लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था. उन्हें अपने डांस के लिए खूब तारीफें भी मिलीं मगर बिनीता फाइनल की ट्रॉफी से बस दो कदम दूर रह गईं. 

देखें बिनीता का फाइनल परफॉरमेंस:

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट

बिनीता भारत की पहली कंटेस्टेंट बनीं जिन्होंने एक ग्लोबल रियलिटी शो के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. उनकी सफलता को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी एन्जॉय किया. उन्होंने एक ट्वीट करके बिनीता का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें फाइनल में सेकेंड रनर-अप बनने की बधाई दी.

सीएम ने लिखा, 'डांस के जरिए सफलता की ओर आगे बढ़ती हुईं. हमारी अपनी बिनीता को ब्रिटेन गॉट टैलेंट की सेकेंड रनर-अप बनने पर बहुत-बहुत बधाई. उनकी परफॉरमेंस ने ब्रह्मपुत्र से लेकर द थेम्स नदी तक हर दर्शक को इंप्रेस किया और हम सभी को गर्व महसूस कराया. मैं उन्हें उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.'

Advertisement

बिनीता ने किया फैंस का धन्यवाद

बिनीता छेत्री ने भी शो खत्म होने के बाद अपने फैंस का धन्यवाद किया. ब्रिटेन गॉट टैलेंट में आना उनके लिए 'बेस्ट एक्सपीरियंस' था. उन्होंने उन सभी वोटर्स का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें फाइनल की ट्रॉफी जिताने में अपना अहम योगदान दिया. बिनीता ने कहा, 'मैं बहुत खुशी और अपने ऊपर गर्व महसूस कर रही हूं. ये एक बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस रहा और मैं खुश हूं. मैं सभी यूके वासियों का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरे लिए वोट किया.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Britain's Got Talent (@bgt)

कौन हैं बिनीता छेत्री?

बिनीता असम के बोकाजन के अमराजन गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता अमर एक छोटा फॉर्म चलाते हैं. जानकारी के मुताबिक, बिनीता ने 3 साल की उम्र में ही डांस करना शुरू कर दिया था. बेटी के इस टैलेंट को देखते हुए पिता ने बिनीता को जयपुर में मौसी के यहां भेज दिया था. जहां उन्होंने पढ़ाई के साथ डांस सीखा. अब ब्रिटेन गॉट टैलेंट के बाद, बिनीता का अगला पड़ाव क्या होने वाला है ये देखने वाली बात होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement