scorecardresearch
 

एनी हैथवे को फिल्‍म 'सॉन्‍ग वन' में पति के साथ काम करना पसंद आया

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एनी हैथवे का कहना है कि उन्होंने अपने पति एडम शुलमैन के साथ फिल्म 'सॉन्‍ग वन' में काम करने को एंजॉय किया. हैथवे 'सॉन्‍ग वन' में एक्‍ट्रेस हैं और इस फिल्म को को-प्रोड्यूस उनके पति शुलमैन ने किया है.

Advertisement
X
Anne hathaway and Adam Shulman
Anne hathaway and Adam Shulman

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एनी हैथवे का कहना है कि उन्होंने अपने पति एडम शुलमैन के साथ फिल्म 'सॉन्‍ग वन' में काम करने को एंजॉय किया. हैथवे 'सॉन्‍ग वन' में एक्‍ट्रेस हैं और इस फिल्म को को-प्रोड्यूस उनके पति शुलमैन ने किया है.

उन्होंने कहा, "सबसे पहले, मैं इस को लेकर उत्सुक थी कि यह कैसे होगा? लोग हमेशा पति के साथ काम नहीं करने की सलाह देते हैं. लेकिन मुझे उनके साथ काम करना पसंद है. एक वेबसाइट के मुताबिक, एनी ने कहा, 'वह साथ काम करने के लिए लिहाज से बेहद अच्छे हैं और शानदार निर्माता हैं. मुझे लगता है कि मैंने इस दौरान उनसे काफी कुछ सीखा है.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement