गायिका केटी प्राइस कहती हैं कि जब से उन्हें अपने पति कीरान हेयलर के धोखे के बारे में पता चला है, उन्हें बेवफाई का हमेशा डर रहता है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले कीरान और केटी की दो सहेलियों के संबंधों का खुलासा हुआ था, लेकिन केटी ने कीरान को माफ कर सुलह कर ली थी.
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, पिछले साल कीरान के साथ शादी के बंधन में बंधी केटी ने कहा कि उन्हें हर रोज पति की बेवफाई का डर सताता है.

उन्होंने कार्यक्रम ‘द मॉर्निग’ में कहा, ‘मैं इस घटना से कभी उबर नहीं पाऊंगी. यह हर रोज मुझे घुट-घुटकर जीने को मजबूर करता है. लेकिन आपको बताऊं, मैं जीवन में आशावादी होने की कोशिश करती हूं. लोगों को लगता है कि कोई व्यक्ति एल्कोहल या ड्रग का आदि हो सकता है, लेकिन यह स्वीकार करने की जरूरत है कि कोई इंसान यौन आसक्त भी हो सकता है.’
- इनपुट IANS से