scorecardresearch
 

मैंडी ने भारत दौरे पर लिया बिहार के लिट्टी चोखे का स्वाद

मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस सिंगर मैंडी मूर इस वक्त एक नेक काम के लिए भारत दौरे पर हैं. उन्होंने बिहार के लोकप्रिय व्यंजन लिट्टी चोखा का जायका लिया और उसे 'लजीज' बताया.

Advertisement
X
मैंडी मूर
मैंडी मूर

मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस सिंगर मैंडी मूर इस वक्त एक नेक काम के लिए भारत दौरे पर हैं. उन्होंने बिहार के लोकप्रिय व्यंजन लिट्टी चोखा का जायका लिया और उसे 'लजीज' बताया.

31 साल की मैंडी को 'सेव्ड', 'टैंगल्ड', 'अ वॉक टू रिमेंबर' और 'द प्रिंसेज डायरीज' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. वह 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचीं और उसके बाद से ही कुछ मजेदार पकवानों का लुत्फ उठा रही हैं. दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रपति भवन के सामने तस्वीरें भी क्लि‍क करवाईं और इस बारे में ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली में पर्यटक बनी हुई हूं.'

 

उन्होंने सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के दौरे के दौरान ट्विटर पर लिखा, 'मजेदार! असली बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का जायका ले रही हूं.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement