मशहूर अमेरिकी एक्ट्रेस सिंगर मैंडी मूर इस वक्त एक नेक काम के लिए भारत दौरे पर हैं. उन्होंने बिहार के लोकप्रिय व्यंजन लिट्टी चोखा का जायका लिया और उसे 'लजीज' बताया.
31 साल की मैंडी को 'सेव्ड', 'टैंगल्ड', 'अ वॉक टू रिमेंबर' और 'द प्रिंसेज डायरीज' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. वह 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचीं और उसके बाद से ही कुछ मजेदार पकवानों का लुत्फ उठा रही हैं. दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रपति भवन के सामने तस्वीरें भी क्लिक करवाईं और इस बारे में ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली में पर्यटक बनी हुई हूं.'
Playing tourist in Delhi with @mbopaiah and @MarshallPSI. pic.twitter.com/IT8riUGNig
— Mandy Moore (@TheMandyMoore) September 5, 2015
उन्होंने सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के दौरे के दौरान
ट्विटर पर लिखा, 'मजेदार! असली बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का जायका ले रही हूं.'
Yum! Sampling the ultimate Bihari delicacy: #littichokha #Patna #Bihar #loveindia
pic.twitter.com/9obqqvUS7z
— Mandy Moore (@TheMandyMoore) September 7, 2015
इनपुट: IANS