scorecardresearch
 

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर जैरी सिनफेल्ड का भारत दौरा रद्द

अगर आप मशहूर कॉमेडी एक्टर जैरी सिनफेल्ड के भारत दौरे का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए बुरी खबर है. एमी और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता हास्य कलाकार जैरी सिनफेल्ड का भारत में 14 और 15 मार्च को होने वाला पहला शो रद्द हो गया है.

Advertisement
X
जैरी सिनफेल्ड
जैरी सिनफेल्ड

अगर आप मशहूर कॉमेडी एक्टर जैरी सिनफेल्ड के भारत दौरे का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए बुरी खबर है. एमी और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता हास्य कलाकार जैरी सिनफेल्ड का भारत में 14 और 15 मार्च को होने वाला पहला शो रद्द हो गया है.

ये प्रोग्राम आयोजन स्थल पर यातायात और पार्किंग की दिक्कत होने के चलते रद्द किया गया है. सिनफेल्ड का यह शो मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में होना था. शो के आयोजन की जिम्मेदारी 'ओनली मच लाउडर' की थी. आयोजक कंपनी की ओर से शो के टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों को 25 मार्च तक पूरे पैसे वापस किए जाने का वादा किया गया है.

शो रद्द होने के बारे में सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को ई-मेल कर जानकारी दे दी गई है. इससे संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए सोमवार से प्रशंसकों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. सिनफेल्ड के कॉमेडी करियर ने 'द टुनाइट शो विद जॉनी कार्सन' (1981) में आने के बाद रफ्तार पकड़ी. बाद में वह कॉमेडी सीरीज 'सिनफेल्ड' लाए.

Advertisement
Advertisement