भारत में हॉलीवुड के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप जासूसी और एक्शन वाली फिल्में पसंद हैं तो आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'मिस्टर होम्स' आप जरूर देखना पसंद करेंगे. 'मिस्टर होम्स' भारत में 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
इसमें फिल्म में ऑस्कर विजेता एक्टर इयान मैक्केलन दुनिया के सबसे चर्चित काल्पनिक रोल जासूस शेरलॉक होम्स की भूमिका में नजर आएंगे. 'मिस्टर होम्स' का डायरेक्शन एकेडमी अवॉर्ड विनर बिल कॉन्डन ने किया है जो दुनिया के बेहतरीन डायरेक्टर्स में शुमार हैं. यह फिल्म 'पीवीआर पिक्चर्स' रिलीज करेगा.
फिल्म 1947 की पृष्ठभूमि लिए हुए है, जहां बूढ़ा जासूस शेरलॉक होम्स एक अनसुलझा मामला सुलझाने के लिए लौटता है. वह अपने अंतिम केस की गुत्थी सुलझाने के लिए उसके घर के नौकर के साथ निकलता है.
'मिस्टर होम्स' में लौरा लिनेय, हिरोयुकी सनाडा और मिलो पार्कर भी हैं. यह फिल्म अमेरिकी लेखक मिच कुलिन के उपन्यास 'अ स्लाइट ट्रिक ऑफ द माइंड' पर आधारित है.
इनपुट: IANS